हरभजन सिंह ने नंबर 4 के लिए सुझाया इस 'युवा बल्लेबाज' का नाम, युवराज ने दिया मजेदार जवाब

Harbhajan Singh, Yuvraj Singh: हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के नंबर 4 बल्लेबाज को लेकर अपना सुझाव दिया, जिस पर युवराज ने कर दिया उन्हें ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 07, 2019 1:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देहरभजन सिंह ने वनडे में नंबर 4 के लिए सुझाया संजू सैमसन का नामसंजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पांचवें वनडे में ठोके 48 गेंदों में 91 रनहरभजन के सुझाव पर युवराज सिंह ने मजेदार जवाब से कर दिया ट्रोल

हरभजन सिंह ने नंबर 4 के लिए सुझाया इस 'युवा बल्लेबाज' का नाम, युवराज ने मजेदार कमेंट से कर दिया 'ट्रोल'

भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे युवराज सिंह ने स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के एक कमेंट पर मजेदार जवाब से उन्हें ट्रोल कर दिया। 

हरभजन ने लंबे समय से जारी नंबर 4 बैटिंग क्रम की बहस पर अपनी राय देते हुए कहा था कि टीम इंडिया के लिए इस नंबर पर संजू सैमसन को खेलना चाहिए। 

हरभजन ने दिया नंबर 4 बल्लेबाज के लिए सुझाव

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 48 गेंदों में 91 रन की जोरदार पारी खेलने वाले संजू सैमसन की तारीफ करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, 'वनडे में नंबर 4 पर संजू सैमसन को मौका क्यों नहीं...अच्छी तकनीक और अच्छे दिमाग के साथ..दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आज अच्छा खेले।'

युवराज ने हरभजन को दिया मजेदार जवाब

हरभजन से इस ट्वीट पर उनके पूर्व साथी खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने मजेदार जवाब देते हुए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की और स्माइली वाले इमोजी के साथ लिखा, 'टॉप ऑर्डर बहुत मजबूत है भाई, उन्हें नंबर 4 बल्लेबाज की जरूरत नहीं है।'  टीम इंडिया वनडे में लंबे समय से नंबर 4 बैटिंग क्रम की समस्या सुलझाने में नाकाम रही है। वर्ल्ड कप में उसने इस नंबर पर केएल राहुल और विजय शंकर को आजमाया था, लेकिन ये दोनों ही फ्लॉप रहे थे।

टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा है कि नंबर की समस्या के समाधान के लिए मनीष पांडेय और श्रेयस अय्यर दो अच्छे विकल्प हो सकते हैं।  

टॅग्स :युवराज सिंहहरभजन सिंहसंजू सैमसनभारतीय क्रिकेट टीमविक्रम राठौड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या