मंकीगेट विवाद: हरभजन ने साइमंड्स को लिया आड़े हाथ, कहा- 'उन्होंने तब भी कहानी बेची, अब भी बेच रहे हैं'

यह मामला 2008 का है जब सिडनी टेस्ट में एंड्रयू सायमंड्स ने हरभजन सिंह पर उन्हें 'मंकी' (बंदर) कहने का आरोप लगाया था।

By विनीत कुमार | Published: December 17, 2018 2:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देएंड्रयू साइमंड्स के मंकीगेट प्रकरण पर हाल में बयान पर विवादसाइमंड्स का दावा- हरभजन ने मांगी थी माफी, भारतीय स्पिनर का इंकार

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के मंकीगेट प्रकरण को लेकर हाल के बयान पर हरभजन सिंह ने चुटकी लेते हुए उन्हें 'फिक्शन राइटर' बताया है। हरभजन ने कहा कि साइमंड्स ने 2008 में भी एक कहानी बेची थी और अब भी वे यही काम कर रहे हैं। साथ ही भारतीय दिग्गज ने साइमंड्स को ये सलाह भी दी कि 10 सालों में दुनिया काफी बदल गई है और इसलिए वे भी थोड़े परिपक्व हो जाये।

एंड्रयू साडमंड्स ने हाल ही में फॉक्स स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में उस घटना के बारे में दावा कि चार साल बाद आईपीएल में मुबई इंडियंस के लिए एक साथ खेलने के दौरान हरभजन ने उनसे मांफी थी। 

इसी बयान पर हरभजन ने एक के बाद एक दो ट्वीट किये और साइमंड्स के बयान को गलत बताया। इसके बाद हरभजन ने लिखा, 'मुझे लगता था कि वे एक अच्छे क्रिकेटर हैं लेकिन वे तो अच्छी काल्पनिक कहानियां भी लिखते हैं। उन्होंने 2008 में एक कहानी बेची थी और अब 2018 में भी एक कहानी बेच रहे हैं। दोस्त, दुनिया इन 10 सालों में काफी आगे आ गई है और अब समय है कि तुम भी परिपक्व बन जाओ।'  

गौरतलब है कि साइमंड्स ने इंटरव्यू में बताया, 'एक रात हम बेहद अमीर आदमी के घर डिनर पर गए थे और तब हरभजन ने मुझसे कहा कि, दोस्त क्या मैं कुछ मिनट तुमसे अकेले में बात कर सकता हूं। फिर उन्होंने कहा,  देखो, मैंने सिडनी में तुम्हारे साथ जो किया उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं।. मैं माफी मांगता हूं, मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको, आपके परिवार, आपके दोस्तों को नुकसान नहीं पहुंचाया और मैंने जो कहा उसके लिए माफी मांगता हूं, मुझे वह नहीं कहना चाहिए था।'

सायमंड्स ने कहा, 'वह (हरभजन) रोने लगे था और मैंने देखा कि इसे लेकर उनके मन में काफी बोझ है और वह इसे खत्म करना चाहते हैं। हमने हाथ मिलाए और मैं उनसे गले मिला और कहा 'दोस्त, सब कुछ सही है। यह मामला खत्म।'

यह पूरा मामला 2008 का है। उस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए टेस्ट के दौरान सायमंड्स ने हरभजन सिंह पर उन्हें 'मंकी' (बंदर) कहने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनके ऊपर तीन मैचों का बैन लगा था, लेकिन भारत की दौरा बीच में छोड़ने की धमकी के बाद ये बैन हटा दिया गया था। 

हरभजन ने हमेशा इस बात से इनकार किया कि उन्होंने सायमंड्स को मंकी कहा था।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाहरभजन सिंहएंड्रयू सायमंड्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या