हरभजन सिंह ने बेचा अपना मुंबई स्थित घर, जानें कितने करोड़ मिली कीमत

उन्होंने अपना ये घर 17.58 करोड़ रुपये में बेचा है। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर का ये घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रुस्तमजी एलिमेंट्स नाम के प्रोजेक्ट की नौवीं मंजिल पर स्थित था। 

By रुस्तम राणा | Published: November 24, 2021 10:50 AM

Open in App
ठळक मुद्देहरभजन सिंह ने 17.58 करोड़ रुपये में बेचा घरभज्जी ने 2017 में 14.5 करोड़ में खरीदी थी संपत्ति

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपना मुंबई स्थित आवास बेच दिया है। उन्होंने अपना ये घर 17.58 करोड़ रुपये में बेचा है। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर का ये घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रुस्तमजी एलिमेंट्स नाम के प्रोजेक्ट की नौवीं मंजिल पर स्थित था।  जैपकी डॉट कॉम को मिले दस्तावेज से ये खबर सामने आई है।

भज्जी का अपार्टमेंट जेबीसी इंटरनेशनल एलएलपी को बेचा है। इस प्रॉपर्टी की बिक्री 18 नवंबर 2021 की गई थी। बता दें कि ये अपार्टमेंट 2,830 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। हरभजन सिंह ने दिसंबर 2017 में ये अपार्टमेंट खरीदा था और मार्च 2018 में इसे 14.5 करोड़ रुपये में रजिस्टर्ड किया था। 

वर्ल्ड टावर्स में 2,618 वर्ग फुट में फैला यह अपार्टमेंट लोवर परेल में स्थित है और इसे 11.85 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। उन्होंने सौदे के लिए 24.7 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था।

हरभजन सिंह इन दिनों क्रिकेट कमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं। वे आईपीएल के 14वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के हिस्सा थे। आपको बता दें कि कि भज्जी पहले भारतीय टीम के अहम हिस्सा थे। भज्जी भले ही 40 साल के हैं लेकिन वह आज भी अपनी फिरकी से मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं। 

बढ़ती उम्र के साथ मिल रहे अनुभव ने भज्जी को और ज्यादा प्रभावी बनाया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 103 मैचों में अबतक कुल 417 विकेट अपने नाम किए हैं। अपने टेस्ट करियर में भज्जी 5 दफा एक टेस्ट मैच में 10 विकेट ले चुके हैं, जबकि 25 बार उन्होंने 5 से ज्यादा विकेट लेने का कारनाम किया है।

जबकि भारतीय टीम के लिए उन्होंने 236 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 269 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी भी महज 4.31 का रहा है। टी20 इंटरनेशनल में भज्जी के नाम 25 विकेट हैं। 

टॅग्स :हरभजन सिंहमुंबई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या