फ्लाइट में सफर के दौरान चोरी हुआ हरभजन सिंह का बैट, ट्वीट कर कहा- प्लीज मदद करें

आईपीएल-13 की शुरुआत 29 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन ये क्रिकेटर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहा है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 8, 2020 14:52 IST2020-03-08T14:50:48+5:302020-03-08T14:52:23+5:30

Harbhajan Singh Calls Out Airline After His Bat Goes Missing From Kit Bag In Coimbatore | फ्लाइट में सफर के दौरान चोरी हुआ हरभजन सिंह का बैट, ट्वीट कर कहा- प्लीज मदद करें

फ्लाइट में सफर के दौरान चोरी हुआ हरभजन सिंह का बैट, ट्वीट कर कहा- प्लीज मदद करें

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का बैट फ्लाइट में चोरी हो गया है। उस वक्त वह इंडिगो एयरलाइन में सफर कर रहे थे। इस दिग्गज गेंदबाज ने घटना की जानकारी खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए साझा की है। साथ ही हरभजन ने अपील की है कि अपराधी की पहचान की जाए।

हरभजन सिंह ने ट्वीट किया- "कल मैंने इंडियो 6ई की फ्लाइट संख्या 6E 6313 से मुंबई से कोयंबटूर की यात्रा की। मुझे लगता है कि मेरे किट बैग से एक बल्ला गायब है। मैं चाहता हूं कि यह पता लगाने के लिए कार्रवाई की जाए कि यह अपराधी कौन है। किसी का सामान लेना चोरी है। प्लीज मदद करें।"

भज्जी के इस ट्वीट पर इंडिगो एयरलाइन का भी तत्काल जवाब आ गया। एयरलाइन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जवाब में लिखा गया- हमें खेद है मिस्टर सिंह। हमें इसकी जांच करने दें और हम बहुत जल्द आप से संपर्क करेंगे।”

बता दें कि आईपीएल-13 की शुरुआत 29 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत कुछ खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी में जुट चुके हैं। ऐसे में हरभजन सिंह भी जल्द टीम को ज्वाइन करने वाले हैं।

Open in app