Happy Birthday Virat Kohli: कोहली के लिए सहवाग का विशेष जन्मदिन संदेश, लिखा- सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह इनकी रगों में दौड़ती है

सहवाग ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि कोहली की रगों में शतक दौड़ता है। सहवाग ने आगे लिखा कि कोहली की कार्य नीति, जुनून, कड़ी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें खेल पर राज करने में मदद की।

By रुस्तम राणा | Published: November 5, 2023 04:10 PM2023-11-05T16:10:03+5:302023-11-05T16:11:06+5:30

Happy Birthday ViratKohli Sehwag's special birthday message for Kohli, wrote - Century runs in his veins like hemoglobin | Happy Birthday Virat Kohli: कोहली के लिए सहवाग का विशेष जन्मदिन संदेश, लिखा- सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह इनकी रगों में दौड़ती है

Happy Birthday Virat Kohli: कोहली के लिए सहवाग का विशेष जन्मदिन संदेश, लिखा- सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह इनकी रगों में दौड़ती है

googleNewsNext
Highlightsवीरेंद्र सहवाग ने अपने एक्स अकाउंट पर कोहली को उनके 35वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दींउन्होंने शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि कोहली की रगों में हीमोग्लोबिन की तरह शतक दौड़ता हैसहवाग ने आगे लिखा कि कोहली की कार्य नीति, जुनून, कड़ी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें खेल पर राज करने में मदद की

Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली रविवार को 35 साल के हो गए और पूर्व कप्तान के पूर्व साथी युवराज सिंह से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक पूरे क्रिकेट जगत ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक्स अकाउंट पर कोहली को उनके 35वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सहवाग ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि कोहली की रगों में शतक दौड़ता है। सहवाग ने आगे लिखा कि कोहली की कार्य नीति, जुनून, कड़ी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें खेल पर राज करने में मदद की।

सहवाग ने एक्स पर लिखा, "सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह इनकी रगों में दौड़ती है। आंखों में सपनों के साथ एक युवा लड़के ने अपनी कार्य नीति, जुनून, कड़ी मेहनत और प्रतिभा के साथ खेल पर राज किया है। उतार-चढ़ाव, हां लेकिन जो स्थिर रहा है वह है उसकी तीव्रता और भूख शुभकामनाएं।'' 

क्रिकेट जगत में कोहली के एक ब्रांड हैं। महानतम बल्लेबाजों की गिनती उनका नाम है। कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 78 शतक लगाए हैं। जिसमें उनके 48 शतक 50 ओवर के फॉर्मेट में आए। इस बीच, कोहली ने टेस्ट प्रारूप में 29 शतक लगाए और 20 ओवर के प्रारूप में सिर्फ एक शतक आया।

Open in app