Happy Birthday Madan Lal: इस भारतीय क्रिकेटर ने किया था 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में कमाल, फेंकी थी वर्ल्ड कप इतिहास की पहली गेंद

Happy Birthday Madan Lal: 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे मदन लाल आज अपना 69वां जन्म्दिन मना रहे हैं, जानिए इस बेहतरीन क्रिकेटर से जुड़े रोचक तथ्य

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 20, 2020 9:57 AM

Open in App
ठळक मुद्देमदन लाल ने भारत के लिए 39 टेस्ट में 71 और 67 वनडे में 73 विकेट झटकेमदन लाल ने ही 1975 वर्ल्ड कप में डेनिस एमिस को सबसे पहली गेंद फेंकी थी

भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार मदन लाल आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। 20 मार्च 1951 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे मदन लाला कपिल देव की कप्तानी में 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

मदन लाल ने ही 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में वह गेंद फेंकी थी, जिस पर वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का कपिल देव ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा था। इस एक विकेट ने मैच का रुख बदल दिया था और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही विंडीज टीम 43 रन से मैच हार गई थी। मदन लाल ने फाइनल में 31 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

मदन लाल ने ही फेंकी थी वर्ल्ड कप इतिहास की पहली गेंद बहुत कम लोगों को पता होगा कि वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे पहली गेंद मदन लाल ने ही फेंकी थी। उन्होंने ये कमाल 1975 में के खेले गए पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के डेनिस एमिस को गेंद फेंकते हुए किया था। 

जून 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मदन लाल ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 39 टेस्ट में 1042 रन बनाने के अलावा 71 विकेट भी झटके, जबकि 67 वनडे में उन्होंने 401 रन बनाने के साथ ही 73 विकेट भी लिए। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मार्च 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्होंने कोचिंग में भी करियर बनाया। वह 1996 के वर्ल्ड कप में यूएई के कोच रहने के बाद सितंबर 1996 से सितंबर 1997 तर भारतीय टीम के भी कोच रहे। इसके अलावा वह 2000 से 2001 के बीच भारतीय टीम की चयन समिति का भी हिस्सा रहे। 

2009 में उन्होंने राजनीति में एंट्री ली और कांग्रेस के टिकट पर अनुराग ठाकुर के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में लड़े। 

2013 में मदन लाल लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित हुए एक टीवी 'हमने ली है शपथ' में भी नजर आए थे। 

हाल ही में मदन लाल ने न्यूजीलैंड दौरे पर हार के बाद आलोचकों के निशाने पर आए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बचाव किया था। मदन लाल ने कोहली की आक्रामकता पर सवाल उठाने वालों की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्हें भारतीय कप्तान का आक्रामक अंदाज पसंद है।

टॅग्स :बर्थडे स्पेशलहैप्पी बर्थडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या