Highlightsशेफाली वर्मा की 48 गेंद में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने नेपाल के खिलाफ तीन विकेट पर 178 रन बनाएजवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 96 रन ही बना सकीभारत के सभी नियमित गेंदबाजों ने विकेट लिए और दीप्ति ने 13 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए
Womens Asia Cup T20, 2024:भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मंगलवार को भारतीय टीम ने नेपाल को 82 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। इस मैच में भारतीय टीम ने नेपाल के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 179 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी, जिससे भारतीय टीम 82 रनों से यह मुकाबला जीत गई।
तनुजा कंवर के अलावा, भारत के सभी नियमित गेंदबाजों ने विकेट लिए और दीप्ति ने 13 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जबकि राधा यादव और अरुंधति रेड्डी को दो-दो सफलता मिली। इस जीत से भारत को लीग चरण में तालिका में शीर्ष पर रहने में मदद मिली और वे इस समूह से पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। नेपाल टीम की ओर से सीता राना ने सर्वाधिक 18 रनों की पारी खेली। जबकि बिंदू रावल ने नाबाद 17 रन बनाए। शेष अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने धराशायी हो गए।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की 48 गेंद में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने नेपाल के खिलाफ तीन विकेट पर 178 रन बनाए। शेफाली ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाने के अलावा डी हेमलता के साथ पहले विकेट के लिए 84 गेंद में 122 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरूआत दिलायी। हेमलता ने 42 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन का योगदान दिया। आखिरी ओवरों में जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंद में पांच चौके की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेली। नेपाल के लिए सीता राणा मागर ने दो और कविता जोशी ने एक विकेट लिया।