न्यूजीलैंड ने तमीम इकबाल के शतक के बावजूद बांग्लादेश को 234 रन पर समेटा

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के शुरुआती दिन नील वैगनर के पांच विकेट की बदौलत पुछल्ले बल्लेबाजों पर कहर करपाया।

By भाषा | Published: February 28, 2019 3:48 PM

Open in App

हैमिल्टन (न्यूजीलैंड), 28 फरवरी। न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के शुरुआती दिन नील वैगनर के पांच विकेट की बदौलत पुछल्ले बल्लेबाजों पर कहर करपाया जिससे बांग्लादेश की टीम तमीम इकबाल की शतकीय पारी के बावजूद पहली पारी में 234 रन पर सिमट गयी। 

सलामी बल्लेबाज तमीम ने 126 रन की पारी खेली जिसमें 21 चौके और एक छक्का जड़ा था। 

हरियाली पिच से स्विंग गेंदबाज टिम साउदी (76 रन देकर तीन विकेट) और ट्रेंटबोल्ट को जरा भी मदद नहीं मिल रही थी जिसके बाद शार्ट गेंद के विशेषज्ञ नील वैगनर ने 47 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। 

न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 86 रन बना लिये थे। जीत रावल अपना आठवां अर्धशतक जमाकर 51 रन और टाम लाथम 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। 

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद तमीम की शानदार पारी से बांग्लादेश ने 180 रन बना लिये थे लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम का बल्लेबाजी क्रम नहीं चला। टीम ने अंतिम छह विकेट महज 54 रन में गंवा दिये। 

लिटन दास आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे जिन्होंने 29 रन बनाकर टीम के लिये दूसरी बड़ी पारी खेली।

टॅग्स :न्यूज़ीलैंडबांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या