सिर्फ तीन मैचों में ही रचा इतिहास, अब अंडर-19 विश्व कप में नहीं खेलते देखना चाहता साथी खिलाड़ी

पाकिस्तान के किशोर खिलाड़ी नसीम शाह टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लेने सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गये। नसीम ने सोमवार को श्रीलंका के तीन में से दो विकेट लेकर इस उपलब्धि को अपने नाम किया।

By भाषा | Published: December 24, 2019 02:30 PM2019-12-24T14:30:40+5:302019-12-24T14:30:40+5:30

Hafeez urges Pakistan junior selection panel to not send Naseem Shah to U-19 World Cup | सिर्फ तीन मैचों में ही रचा इतिहास, अब अंडर-19 विश्व कप में नहीं खेलते देखना चाहता साथी खिलाड़ी

सिर्फ तीन मैचों में ही रचा इतिहास, अब अंडर-19 विश्व कप में नहीं खेलते देखना चाहता साथी खिलाड़ी

googleNewsNext

पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज का मानना है कि युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को अगले महीने होने वाले अंडर-19 विश्व कप में नहीं भेजना चाहिए तथा इसके बजाय इस 16 वर्षीय को तकनीकी और शारीरिक तौर पर बेहतर बनने के लिये प्रयास करने चाहिए।

नसीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्हें 17 जनवरी से नौ फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिये पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। 

पाकिस्तान के किशोर खिलाड़ी नसीम शाह टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लेने सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गये। नसीम ने सोमवार को श्रीलंका के तीन में से दो विकेट लेकर इस उपलब्धि को अपने नाम किया।

हफीज ने इस संदर्भ में ट्वीट किया, ‘‘जूनियर चयनसमिति से विनम्र आग्रह है कि वे नसीम शाह को अंडर-19 विश्व कप में खेलने के लिये नहीं भेजें। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुका है और उसे इस स्तर पर तकनीकी और शारीरिक तौर पर बेहतर बनने के लिये काम करना चाहिए। यह उसकी जगह किसी अन्य तेज गेंदबाज को भेजने का अच्छा मौका है।’’

नसीम ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ 31 रन देकर पांच विकेट लिये और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

Open in app