इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पारी में झटके 8 विकेट, कहा- अश्विन के वीडियो फुटेज देखकर सीखी गेंदबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच सात अक्टूबर से, जबकि दूसरा टेस्ट अबु धाबी में 16 अक्तूबर से शुरू होगा।

By सुमित राय | Updated: October 1, 2018 12:21 IST2018-10-01T12:21:42+5:302018-10-01T12:21:42+5:30

Had a look at a lot of footages of Ravichandran Ashwin, says Nathan Lyon after taking fifer vs Pakistan A | इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पारी में झटके 8 विकेट, कहा- अश्विन के वीडियो फुटेज देखकर सीखी गेंदबाजी

इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पारी में झटके 8 विकेट, कहा- अश्विन के वीडियो फुटेज देखकर सीखी गेंदबाजी

दुबई, एक अक्टूबर। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान-ए के खिलाफ स्पिन गेंदबाज नाथन ल्योन ने शानदार प्रदर्शन किया और एक पारी में 8 विकेट ले डाले। ल्योन ने 39.1 ओवर में 103 रन देकर आठ विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कुछ उपयोगी अभ्यास किया।

पाकिस्तान ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान पर दो विकेट गंवाकर 207 रन बना लिए। टीम प्रतिद्वंद्वी टीम से 71 रन से पीछे हैं और उसके आठ विकेट बचे हैं। इससे पहले पाकिस्तान ए की टीम ने छह विकेट पर 247 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 278 रन पर सिमट गई।

मैच के बाद नाथन ल्योन ने खुलासा किया कि उन्होंने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वीडियो क्लिप देखकर प्रैक्टिस किया और अपनी गेंदबाजी में सुधार किया। उन्होंने कहा, 'यहां गेंदबाजी करके मजा आ रहा है। पांच विकेट लेकर अच्छा लगा, लेकिन मैंने पिछले 24 या उससे ज्यादा महीनों में काफी मेहनत की है, खासतौर पर उपमहाद्वीप के हालातों को लेकर। मैंने अश्विन और कुछ अन्य गेंदबाजों के कई फुटेज देखे कि वे इन हालातों में कैसे गेंदबाजी करते हैं और मुझे क्या सुधार की जरूरत होगी। अब जिस स्थिति में मैं हूं, उससे संतुष्ट हूं और गेंद इस समय हाथ से सही निकल रही है।'

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने 54 रनों की पारी खेली। शॉन मार्श 54 रन और मिशेल मार्श ने 53 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। उस्मान ख्वाजा ने 36 रन बनाए। मार्श बंधु अभी तक तीसरे विकेट के लिए नाबाद 103 रन की साझेदारी खेल चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच सात अक्टूबर से, जबकि दूसरा टेस्ट अबु धाबी में 16 अक्तूबर से शुरू होगा।

Open in app