GT vs PBKS, IPL 2025: आईपीएल में मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी। अय्यर ने 42 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 छक्के लगाए तो 5 चौके जड़े, जिससे पंजाब का टोटल 20 ओवर में 243/5 पहुंच गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीबीकेएस का यह सबसे बड़ा टोटल है।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर ने आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी की और टाइटंस के गेंदबाजों पर टूट पड़े। उन्होंने 27 गेंदों में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। टीम ने अपना पहला विकेट प्रभसिमरन के रूप में 28 रनों पर जरूर खोया। लेकिन रन तेज गति से बनते रहे। सलामी बल्लेबाज प्रियांस आर्य ने 23 गेंदों में 47 रन बनाए।
इसके अलावा अंत में शशांक सिंह ने कमाल की ताबड़तोड़ तरीके से बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 16 गेंदों में 44 रन ठोक दिए। सिराज के आखिरी ओवर में सिंह ने 4 चौके लगाकर 23 रन बनाए। जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 20 रनों का योगदान दिया।
गुजरात टाइटंस की ओर से साईं किशोर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। राशिद खान और कैगिसो रबाडा को एक-एक सफलता मिली। सिराज ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए। जबकि अरशद खान ने अपने एक ओवर में 21 रन खर्च किए।