KKR vs GT: हार्दिक की नजर तीसरी जीत पर, जेसन रॉय के आने से केकेआर हुई मजबूत, जानिए संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस की टीम रविवार को जब कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उतरेगी तो उसकी निगाह लगातार तीसरी जीत पर होगी। केकेआर भी पिछले मैच में आरसीबी को हराकर पटरी पर लौट चुकी है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 9, 2023 13:12 IST2023-04-09T13:11:08+5:302023-04-09T13:12:57+5:30

GT vs KKR Playing 11 Narendra Modi Stadium Pitch Report Hardik's eyes on the third win, KKR strengthened by the arrival of Jason Roy | KKR vs GT: हार्दिक की नजर तीसरी जीत पर, जेसन रॉय के आने से केकेआर हुई मजबूत, जानिए संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच

Highlightsकोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैचकप्तान हार्दिक की नजरें लगातार तीसरी जीत पर टिकी हैंकेकेआर में शाकिब अल हसन के हटने के बाद जेसन रॉय शामिल

KKR vs GT IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार की दोपहर को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले गए अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है और अब कप्तान हार्दिक की नजरें लगातार तीसरी जीत पर टिकी है। गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में अब तक सब कुछ सही घटा है। वहीं केकेआर भी पिछले मैच में आरसीबी को हराकर पटरी पर लौट चुकी है। मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। ह्यूमिडिटी करीब 28 फीसदी रहेगी। पिच से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में उछाल मिल सकता है। बॉउंड्री लाइन बड़ी होने के चलते यहां सिंगल डबल पर अधिक फोकस रखना होगा। इस मैदान पर चौके-छक्के भी खूब पड़ते हैं। इस स्टेडियम में अब तक सिर्फ 3 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों मैचों में दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। 

इन खिलाड़ियों पर नजर होगी

गुजरात टाइटंस की टीम में ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, विजय शंकर और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी हैं। टीम के पास मोहम्मद शमी, कप्तान हार्दिक पांड्या, अल्जारी जोसफ और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान जैसे गेंदबाज हैं जो किसी भी टीम को परेशान कर सकते हैं। केकेआर की बात करें तो अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज अच्छी फार्म में हैं। आरसीबी के खिलाफ 81 रन की जीत में शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक लगाया था लेकिन बाकि बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी। खुद कप्तान नीतीश राणा अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं। उन्हें रन बनाने होंगे। गेंदबाजी में केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती, सुय़श शर्मा, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी और उमेश यादव भी हैं।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह/एन जगदीशन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

गुजरत टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल।

कोलकाता सुयश शर्मा और गुजरात  विजय शंकर का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में कर सकते हैं।

Open in app