GT vs CSK Qualifier 1: जियो सिनेमा पर टूटा रिकॉर्ड,  ढाई करोड़ दर्शकों ने देखा आईपीएल का पहला क्वालीफायर, पांच सप्ताह में 1300 करोड़ से अधिक वीडियो व्यूज मिले

GT vs CSK Qualifier 1:  जियो सिनेमा ने न सिर्फ इस सत्र में तीसरी बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान बने विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2023 4:29 PM

Open in App
ठळक मुद्देपहले क्वालीफायर में चेन्नई ने गत चैम्पियन गुजरात को 15 रन से हराकर दसवीं बार फाइनल में प्रवेश किया।बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सीएसके के बीच खेले गए मैच को 2.4 करोड़ कांकरेंट दर्शकों ने देखा था।सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच 12 अप्रैल को खेले गए मैच को 2 . 2 करोड़ कांकरेंट दर्शक मिले थे।

GT vs CSK Qualifier 1: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालीफायर मैच ढाई करोड़ ‘कांकरेंट’ दर्शकों (एक ही समय पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने वाले दर्शक) ने जियो सिनेमा पर देखा जो एक रिकॉर्ड है।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जियो सिनेमा ने न सिर्फ इस सत्र में तीसरी बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान बने विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी की। पहले क्वालीफायर में चेन्नई ने गत चैम्पियन गुजरात को 15 रन से हराकर दसवीं बार फाइनल में प्रवेश किया।

इससे पहले 17 अप्रैल को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सीएसके के बीच खेले गए मैच को 2.4 करोड़ कांकरेंट दर्शकों ने देखा था। वहीं सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच 12 अप्रैल को खेले गए मैच को 2 . 2 करोड़ कांकरेंट दर्शक मिले थे। आईपीएल के मौजूदा सत्र के पहले पांच सप्ताह में जियो सिनेमा को 1300 करोड़ से अधिक वीडियो व्यूज मिले हैं ।

रुतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को यहां गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पांचवीं बार खिताब की तरफ कदम बढ़ाया।

गायकवाड़ की 44 गेंद 60 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया। गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट हुई है।

गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलीमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी। गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया। राशिद खान ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेलकर रोमांच बढ़ाया लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ। 

टॅग्स :जियो प्राइमरिलायंस जियोआईपीएल 2023चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटन्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या