तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अब तक बल्लेबाजों का कमाल दिखा है और इस सीरीज के चार मैचों में आठ शतक लग चुके हैं। वहीं पिछले साल लगभग इसी समय ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान सिर्फ तीन शतक ही लगे थे। विंडीज के खिलाफ इस वनडे सीरीज में पहले दो वनडे में दोनो टीमों ने 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया जबकि चौथे वनडे में तो भारत ने 377 रन बना डाले।
अब जबकि दोनों टीमें सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे खेलने के लिए तैयार हैं तो ये स्थिति बदलने की उम्मीद कम ही है। सीरीज का पांचवां वनडे तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे स्पोर्ट्स हब के नाम से भी जाना जाता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिच के क्यूरेटर का कहना है कि ये विकेट रन से भरपूर होगी और बल्लेबाजों की मददगार होगी। ये इस मैदान पर पहला वनडे इंटरनेशनल मैच होगा। केरल क्रिकेट असोसिएशन के सचिव और संयोजक जयेश जियोजी ने कहा, 'हमने ऐसी विकेट तैयार की है जो बल्लेबाजों को खुलकर शॉट खेलने में मददगार होगी और बाकी के मैचों की तरह ही यहां भी 300 से ज्यादा का स्कोर बन सकता है।'
पिछले साल इस मैदान पर खेला गया गया था भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच
पिछले साल तिरुवनंतपुरम के इस मैदान पर 7 नवंबर को पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच का आयोजन किया गया था और भारत और न्यूजीलैंड के उस मैच में बारिश की वजह से 8 ओवर प्रति पारी का ही खेल हो पाया था। इस मैच के आयोजन के साथ ही ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम दुनिया का 50वां क्रिकेट स्टेडियम बन गया था।
तिरुवनंतपुरम में खेले गए उस पहले टी20 मैच में खास बात ये है कि गेंद बल्ले पर रुककर आ रही थी और स्ट्रोक खेलना मुश्किल था। लेकिन जियोजी ने कहा, 'उस समय बारिश की वजह से विकेट के नीचे कुछ नमी थी। लेकिन इस बार हमें विकेट तैयार करने के लिए पर्याप्त धूप मिली है और गेंद के बल्ले पर आने की उम्मीद है।'
हालांकि, ग्रीनफील्ड में अब तक सिर्फ एक ही प्रथम श्रेणी मैच का आयोजन किया गया है और वह भी 2017-18 में रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान। ऐसे में इस विकेट के व्यवहार के बारे में अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। पिछले हफ्ते इस विकेट पर एक प्रैक्टिस मैच का आयोजन किया गया था और उसमें दोनों टीमों ने 30 ओवर में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था।
इस पिच की तैयारियों का नेतृत्व बीसीसीआई के साउथ जोन क्यूरेटर्स के हेड एस श्रीराम कर रहे हैं। उनके साथ इसकी तैयारियों में केसीए क्यूरेटर्स बिजू एएम और हमजा भी शामिल हैं।