डिप्रेशन के कारण ब्रेक के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने की वापसी, विक्टोरिया के साथ शुरू किया अभ्यास

ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण इस साल अक्टूबर में क्रिकेट से ब्रेक लिया था।

By भाषा | Published: December 06, 2019 1:08 PM

Open in App
ठळक मुद्देमानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल वापसी की राह पर हैं।मैक्सवेल ने अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान अज्ञात कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लिया था।

मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल वापसी की राह पर हैं और उन्होंने विक्टोरिया टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया। मैक्सवेल ने अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान अज्ञात कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लिया था। उन्होंने अब क्लब क्रिकेट में वापसी करके विक्टोरिया प्रीमियर लीग के तीन मैच खेले।

ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘वह वापसी के लिए पूरी मेहनत कर रहा है। मुझे नहीं पता कि इस सप्ताह वापसी करेगा या बिग बैश में लेकिन वापसी ज्यादा दूर नहीं है।’’ विक्टोरिया की टीम शनिवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी, लेकिन मैक्सवेल का नाम टीम में नहीं है।

ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण इस साल अक्टूबर में क्रिकेट से ब्रेक लिया था। मैक्सवेल ने टीम के सहायक स्टॉफ से कहा था कि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर परेशान थे और इस दौरान बोर्ड तथा उनकी राज्य की टीम विक्टोरिया ने उनका समर्थन किया।

टॅग्स :ग्लेन मैक्सेवलऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या