कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Published: December 02, 2020 4:13 PM

Open in App

नयी दिल्ली, दो दिसंबर 'भाषा' से जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार है:

दि29 वायरस उपचाराधीन मामले

कोविड-19: देश में 132 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4.28 लाख हुई

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या उल्लेखनीय रूप से घटकर 4.28 लाख रह गई है जो कि 132 दिन के बाद सबसे कम है तथा संक्रमण के कुल मामलों का मात्र 4.51 प्रतिशत है।

प्रादे45 कर्नाटक वायरस दूसरी लहर

कर्नाटक में जनवरी-फरवरी में कोविड-19 की दूसरी लहर की आशंका

बेंगलुरु, कर्नाटक में कोविड-19 के लिये बनी तकनीकी परामर्श समिति (टीएसी) ने कहा कि प्रदेश में जनवरी-फरवरी 2021 में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर आने की आशंका है।

प्रादे35 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 60 नए मामले, एक मरीज की मौत

पुडुचेरी, पुडुचेरी में कोविड-19 के 60 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गयी ।

प्रादे33 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 480 नए मामले, छह मरीजों की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोविड-19 के 480 नए मामले आने से बुधवार को संक्रमितों की संख्या 3,19,583 हो गयी।

खेल9 खेल वायरस पाक न्यूजीलैंड

पाकिस्तानी टीम का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव

वेलिंगटन, न्यूजीलैंड सरकार ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक और सदस्य कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है जिससे कुल संक्रमित सदस्यों की संख्या आठ हो गई ।

प्रादे27 गुजरात अदालत वायरस

मास्क पहनने का नियम तोड़ने वालों के लिए सामुदायिक सेवा अनिवार्य बनाएं : गुजरात उच्च न्यायालय

अहमदाबाद, गुजरात उच्च न्यायालय ने बुधवार को राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह मास्क पहनने के नियम का उल्लंघन करने वालों के लिए जुर्माने की सजा के अलावा कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र में सामुदायिक सेवा को अनिवार्य बनाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या