केकेआर सीईओ का बयान, खिलाड़ियों को तैयार करना सबसे बड़ी चुनौती होगी

By भाषा | Published: June 03, 2020 8:55 PM

Open in App

कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने बुधवार को कहा कि इस लंबे लॉकडाउन के बाद खिलाड़ियों को तैयार करना उनके सहयोगी स्टाफ के लिये सबसे बड़ी चुनौती होगी। इंडियन प्रीमयर लीग को 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया।

बीसीसीआई इस लुभावने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये सितंबर-अक्टूबर की विंडो की कोशिश कर रहा है। मैसूर ने फिक्की द्वारा आयोजित एक वेबीनार में कहा, ‘‘यह मुश्किल समय है। इस कठिन दौर में सहयोगी स्टाफ के लिये सबसे बड़ी चुनौती होगी कि खिलाड़ियों को तैयार कैसे किया जाये क्योंकि वे इस दौरान इतने सक्रिय नहीं थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सहयोगी स्टाफ और बैकअप स्टाफ सभी तैयार हैं। सहयोगी स्टाफ की ओर से काफी चर्चायें हुईं कि टीम के हिसाब से हमें क्या करना होगा।’’

मैसूर ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को तैयार करने के लिये काफी ‘वन ऑन वन’ चर्चायें हो रही हैं जबकि कुछ सीमायें हैं जैसे हमें जिम में जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि काफी जोश है। हम सभी की परीक्षा होगी।’’

यहां तक कि जब खेल बहाल होंगे तो वे दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में होंगे। मैसूर से इसके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘हितधारकों के लिये यह काफी बड़ा मौका होगा। स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता सीमित रखने की बाधा होती थी लेकिन अब मैच पूरी दुनिया के लिये होंगे। अब प्रशंसकों की ‘वर्चुअल’ मौजूदगी होगी। हमारे सामने एक दिलचस्प मौका होगा।’’

टॅग्स :कोलकाता नाइट राइडर्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या