भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन अभी भी उनके खेलने और संन्यास को लेकर अटकले लगातार लगाई जा रही हैं। धोनी के संन्यास को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि चयनकर्ताओं को धोनी से बात करनी चाहिए और साफ करना चाहिए कि उन्हें कब तक आराम चाहिए।
धोनी के संन्यास की खबरों पर गंभीर ने कहा, 'मैंने हमेशा से कहा है कि संन्यास का फैसला हर किसी का निजी फैसला है। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को धोनी से बात करनी चाहिए और पूछना चाहिए कि उनकी रणनीति क्या है क्योंकि अगर आप भारत के लिए खेलते तो आप सीरीज का चुनाव अपने हिसाब से नहीं कर सकते।'
बता दें कि एमएस धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 350 वनडे मैचों में 50.57 की औसत और 87.56 के स्ट्राइक रेट से 10773 रन बनाए हैं, जिनमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के लिए 98 टी20 मैचों में उन्होंने 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं, इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 126.13 रहा है, जिनमें उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं।