धोनी के साथ 'तल्ख' रिश्ते की अटकलों पर गंभीर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया करियर में किस बात का रहा अफसोस

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने धोनी के साथ अपने तल्ख रिश्ते की अटकलों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है, बताया किस बात रहा हमेशा अफसोस

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 6, 2018 06:32 PM2018-12-06T18:32:21+5:302018-12-06T18:32:40+5:30

Gautam Gambhir clears air on speculation over his relationship with MS Dhoni | धोनी के साथ 'तल्ख' रिश्ते की अटकलों पर गंभीर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया करियर में किस बात का रहा अफसोस

गौतम गंभीर और एमएस धोनी

googleNewsNext
Highlightsगौतम गंभीर ने धोनी के साथ तल्ख रिश्ते की अटकलों को सिरे से खारिज किया हैगंभीर ने 2015 की वर्ल्ड कप टीम में खुद को शामिल न किए जाने पर दुख जताया हैगंभीर ने 04 दिसंबर को क्रिकेट से ले लिया था संन्यास, बनाए 10 हजार इंटरनेशनल रन

गौतम गंभीर और एमएस धोनी के बीच मनमुटाव की अफवाहों भारतीय फैंस के बीच सालों से चर्चा का विषय रही हैं। हाल ही में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले गंभीर ने खुद और धोनी के बीच तनाव की खबरों को लेकर अपना पक्ष रखा है। 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत की हीरो रहे गौतम गंभीर ने हालांकि 2015 वर्ल्ड कप टीम में उन्हें शामिल न किए जाने पर निराशा जताई है।

गंभीर ने एनबीटी को दिए एक इंटरव्यू में धोनी के साथ तल्ख रिश्तों की अफवाहों पर कहा कि उनके और धोनी के बीच कोई विवाद नहीं है। ये पूछे जाने पर कि क्या उनके लिए विदाई मैच आयोजित हो सकता है, गंभीर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हर क्रिकेटर के लिए विदाई मैच होना चाहिए।'   

हालांकि गंभीर ने धोनी की कप्तानी में 2015 के वर्ल्ड कप फाइनल में उन्हें टीम में मौका न मिलने पर निराशा जताते हुए कहा कि उन्हें भारत को खिताब बचाने में मदद करने का मौका न मिलने का मलाल है। 

गंभीर ने कहा, 'कुछ खिलाड़ी जो मेरे साथ खेले थे उन्हें 2-3 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला था। जबकि मुझे ये मौका जीने का अवसर एक बार मिला, मुझे खुशी है कि वह अनुभव टीम के खिताब डीतने के साथ खत्म हुआ था। जब कोई टीम को खिताब जिताने में अहम योगदान देता है तो उसे उस खिताब की रक्षा का मौका भी दिया जाना चाहिए। ये दुखद है कि मैं 2015 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं था।'

गौतम गंभीर ने 04 दिसंबर 2018 को क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। अपने 15 साल के इंटरनेशनल करियर में गंभीर ने 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 रन और 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 932 रन बनाए।

गंभीर ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में कहा था, 'सबसे मुश्किल निर्णय अक्सर भारी मन से लिए जाते हैं। उसी गंभीर मन से मैंने एक ऐलान करने का निर्णय लिया है, जिसे लेकर मैं पूरे जीवन खौफजदा रहा।'  


गंभीर ने कहा,  हर बार जब भी मैं भारत, या केकेआर या दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने के लिए उतरा, ये विचार एक तेज परेशान करने वाले शोर में बदल गया और ड्रेसिंग रूम तक मेरे साथ चलता रहा और चिल्लाता रहा, 'समय पूरा हो चुका है गौती'  

Open in app