IND vs SA T20 WC Final: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर, टी20 विश्व कप में चैंपियन बनकर, वैश्विक ट्रॉफी के लिए अपने 11 साल के इंतजार को समाप्त कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने मैच के अंतिम चरण में सात रन से हार का सामना किया। यह भारत की दूसरी टी20 विश्व कप जीत थी, इससे पहले उन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में दिग्गज एमएस धोनी के नेतृत्व में यह खिताब जीता था। बहरहाल हम इस खबर में आपको ऐसे 5 कारण बता रहे हैं जिससे भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित हुई। ये कारण इस प्रकार हैं -
1. विराट की अर्धशतकीय पारी
विराट कोहली इस पूरे टूर्नामेंट में नहीं चले, लेकिन निर्णायक मुकाबले में उनका बल्ला बोला। कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की पारी। इस पारी में कोहली ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इससे पहले उन्होंने 48 गेंदों में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक को पूरा किया। उन्होंने 17वें ओवर डाल रहे एनरिच नोर्त्जे की गेंदों पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली 19वें ओवर की पांचवीं गेंद में लॉन्ग में यानसेन की गेंद पर कैच पकड़े गए। लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया 176 रनों के स्कोर तक पहुंच सका।
2. अक्षर पटेल के महत्वपूर्ण 47 रन
इस मुकाबले में भारत के शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल के चौथे नंबर पर प्रमोट किया। अक्षर ने टीम को निराश नहीं किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 छक्के और एक चौका शामिल था। हालांकि वह रन आउट होकर अपने अर्धशतक से चूक गए। लेकिन उनकी यह पारी भारत को मजबूत करने में पर्याप्त थी।
3. भारतीय तेंज गेंदबाजों का प्रदर्शन
मैच के दौरान जब हेनरिच क्लासेन (53 रन) खेल रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका मुकाबला जीत जाएगा। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने वापसी कराते हुए टीम को यह मुकाबला जिताने में अहम रोल अदा किया। खासकर हार्दिक पांड्या ने। उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। अंतिम ओवर में पांड्या ने 16 रन बचाए। उनके अलावा बुमराह और अर्शदीप ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं।
4. क्षेत्ररक्षण के दौरान सूर्यकुमार यादव का अविस्मरणीय कैच
निर्णायक मैच में भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फील्डिंग जबरदस्त रही। इस मैच में सूर्य कुमार यादव (3 रन) का बल्ला तो नहीं चला। लेकिन मैच के दौरान उनका एक कैच अविस्मरणीय कैचों में गिना जाएगा। दरअसल, आखिरी ओवर डाल रहे पांड्या की पहली गेंद में डेविड मिलर (21 रन) लो वाइड फुल टॉस गेंद को लॉन्ग-ऑफ छक्के के लिए मारा। लेकिन बाउंड्री पर तैनात यादव ने उछलकर लाजवाब कैच किया।
5. हार्दिक पांड्या का आखिरी ओवर
फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। भारत की तरफ से अंतिम ओवर उन्होंने डाला। जिसमें उन्होंने दो विकेट निकाले और केवल 8 रन दिए। पांड्या ने तब कमान संभाली जब दक्षिण अफ्रीका 161/6 पर था, जीत से कुछ रन दूर। पांड्या ने 16 रन बचाकर खेल को पलट दिया और डेविड मिलर का महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम की जीत का रास्ता साफ कर दिया।