खुद को विराट कोहली के साथ खेलकर भाग्यशाली मानते हैं केन विलियम्सन, कह दी ये दिल छू लेने वाली बात

भारत ने अंडर-19 विश्व कप-2008 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी, जिसकी कप्तानी केन विलियम्सन के हाथों में थी...

By भाषा | Updated: June 7, 2020 20:46 IST2020-06-07T20:46:36+5:302020-06-07T20:46:36+5:30

Fortunate to have played cricket alongside Virat Kohli: Kane Williamson | खुद को विराट कोहली के साथ खेलकर भाग्यशाली मानते हैं केन विलियम्सन, कह दी ये दिल छू लेने वाली बात

खुद को विराट कोहली के साथ खेलकर भाग्यशाली मानते हैं केन विलियम्सन, कह दी ये दिल छू लेने वाली बात

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें विराट कोहली के साथ यह खेल खेलने का मौका मिला और उन्होंने कहा कि वह भारतीय कप्तान की क्रिकेट यात्रा से उनके युवा दिनों से ही जुड़े हुए हैं। 

विलियम्सन और कोहली दोनों ही मलेशिया में 2008 में खेले गये आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे, जिसमें भारत ने खिताब जीता था। अब ये दोनों ही इस खेल के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं।

विलियम्सन ने स्टार स्पोर्ट्रस के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘हां, हम भाग्यशाली है जो हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। युवावस्था में ही उससे मिलना और फिर उसकी प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है।’’ 

असल में वह कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम थी जिसने अंडर-19 विश्व कप 2008 में विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराया था। इस विश्व कप में रवींद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने भी हिस्सा लिया था। 

विलिमयसन ने कहा, ‘‘यह दिलचस्प है कि हम लंबे समय से एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन असल में पिछले कुछ वर्षों से ही हमने खेल पर अपने विचार साझा किये हैं। खेल और मैदानी व्यवहार में थोड़ा भिन्न होने के बावजूद कुछ मामलों में हमारे विचार समान होते हैं।’’

Open in app