वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज का निधन, टेस्ट में लगा चुके थे 6 शतक

मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने 141 प्रथम श्रेणी मैचों में 43 .93 की औसत से 9489 रन बनाए। वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेन्स ने फेसबुक पोस्ट के जरिए नर्स के निधन की खबर साझा की।

By भाषा | Published: May 7, 2019 07:24 PM2019-05-07T19:24:30+5:302019-05-07T19:24:30+5:30

Former West Indies batsman Seymour Nurse dies aged 85 | वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज का निधन, टेस्ट में लगा चुके थे 6 शतक

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज का निधन, टेस्ट में लगा चुके थे 6 शतक

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज सेमोर नर्स का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। नर्स 85 साल के थे। नर्स ने 1960 से 1969 के बीच 29 टेस्ट खेले और इस दौरान 47 .60 की औसत से 2523 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे।

मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने 141 प्रथम श्रेणी मैचों में 43 .93 की औसत से 9489 रन बनाए। वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेन्स ने फेसबुक पोस्ट के जरिए नर्स के निधन की खबर साझा की। हेन्स ने लिखा, ‘‘मेरे कोच, मेरे मेंटर, होल्डर्स हिल क्षेत्र के हम सभी लोग उन्हें प्यार करते थे, हम सेमार की तरह चलना चाहते थे, उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहते थे और उनकी तरह बोलने का प्रयास करते थे। मेरे लिए आपने जो भी किया उसके लिए धन्यवाद। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’

नर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 1960 में टेस्ट पदार्पण करते हुए पहली पारी में 70 रन बनाए। वह 1962 में भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में भी एक टेस्ट खेले। उन्हें 1967 में विजडन का साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया।

Open in app