हरभजन सिंह ने मारा वेस्टइंडीज टीम पर ताना, भड़के पूर्व कैरेबियन गेंदबाज ने दिया करारा जवाब

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 272 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

By सुमित राय | Published: October 09, 2018 9:48 AM

Open in App

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर। भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 272 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज की टीम पर ताना मारते हुए ट्वीट किया और कहा कि क्या यह टीम  रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल के लिए भी क्‍वालिफाई कर पाएगी?

वेस्‍टइंडीज टीम के पर सवाल उठाकर हरभजन सिंह ने मानो मुसीबत मोल ली है। हरभजन का यह ट्वीट वेस्‍टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्‍ट को पसंद नहीं आया और उन्होंने हरभजन को भी खरी-खोटी सुनाई। यहीं नहीं इंडियन फैंस ने भी हरभजन को आड़े हाथों लिया और सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली।

दरअसल, हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वेस्‍टइंडीज क्रिकेट के प्रति पूरा सम्‍मान रखते हुए आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं... क्‍या यह इंडीज टीम प्‍लेट ग्रुप से रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल के लिए भी क्‍वालिफाई कर पाएगी? एलीट ग्रुप से तो नहीं होगा। #INDvsWI' इसके बाद वेस्‍टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्‍ट ने ट्वीट किया, 'भाई, इस तरह के गुस्‍ताखीभरे ट्वीट इंग्‍लैंड के खिलाफ नहीं दिखे, लेकिन किसी भी तरह युवा टीम सीख जाएंगी।'

सिर्फ वेस्टइंडीज के क्रिकेटर को ही हरभजन की बात पर गुस्सा नहीं आया, जबकि कुछ इंडियन फैंस भी भज्जी की टिप्पणियों से नाराज दिखे। एक फैन ने भज्जी को कहा, 'यदि इंग्लैंड पूर्व क्रिकेटरों ने 2011 और 2014 में हमारी टीमों के पिछले दौरे के बारे में ऐसी टिप्पणियां की होती, तो आप किस तरह प्रतिक्रिया करते? अनुचित।'

वहीं एक अन्य फैन ने हरभजन के अंदाज में उनको पूरा सम्मान देते हुए अपना गुस्सा वयक्त किया। फैन ने ट्वीट किया, 'पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा... इस तरह का व्यवहार यही कारण है कि आप यहां बैठे हैं और खेलने के बजाए ट्वीट कर रहे हैं। बहुत अपमानजनक।'

बता दें कि वेस्टइंडीज की को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 272 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरा मैच 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाना है। पहले टेस्ट में भारती टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 649 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 181 और दूसरी पारी में 196 रनों पर ढेर हो गई।

टॅग्स :हरभजन सिंहभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या