इयान गोल्ड ने विराट कोहली को बताया ‘मजेदार व्यक्ति’, कहा- वो क्रिकेट के इतिहास और बारीकियों को जानते हैं

पूर्व अंपायर इयान गोल्ड को मैचों के दौरान अकसर कोहली के साथ हल्के-फुल्के पल साझा करते हुए देखा जाता रहा था...

By भाषा | Updated: May 30, 2020 21:16 IST2020-05-30T21:16:50+5:302020-05-30T21:16:50+5:30

Former umpire Ian Gould calls Virat Kohli a ‘funny man’, praises India captain for learning to be respectful over time | इयान गोल्ड ने विराट कोहली को बताया ‘मजेदार व्यक्ति’, कहा- वो क्रिकेट के इतिहास और बारीकियों को जानते हैं

इयान गोल्ड ने विराट कोहली को बताया ‘मजेदार व्यक्ति’, कहा- वो क्रिकेट के इतिहास और बारीकियों को जानते हैं

आईसीसी एलीट पैनल पूर्व अंपायर इयान गोल्ड ने कहा कि विराट कोहली ‘मजेदार व्यक्ति’ है जिसे खेल के इतिहास से लेकर इसकी बारिकियों की अच्छी समझ है। उन्होंने आधुनिक युग में व्यवहारिक रवैये में बदलाव की भी प्रशंसा की। 

उन्होंने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘वह मजेदार व्यक्ति है। हां, उसने कई बार मेरी तरह बल्लेबाजी की। वह आकर्षक है। वह उन खिलाड़ियों में से एक है जो थोड़ा सा सचिन तेंदुलकर की तरह है, पूरे भारत की उम्मीदें उस पर हैं, लेकिन आपको पता नहीं चलेगा।’’ 

गोल्ड ने कहा, ‘‘आप उसके साथ रेस्त्रां में बैठकर घंटों तक उससे बात कर सकते हो। जब आप विराट को देखते हो तो आप एक पुरूष मॉडल के बारे में सोचोगे लेकिन वह अपने खेल की बारीकियों, अतीत और इसके इतिहास को जानता है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है।’’ 

जब उनसे कोहली की पहले हुई बहस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उसने सम्मानजनक होना सीख लिया है। वह अपना करियर वैसे ही जारी रख सकता था और लोग विराट के बारे में बिलकुल ही विपरीत बातें कर सकते थे। वह अच्छा इंसान है और भारत के लड़के काफी अच्छे और सम्मानजनक हैं।’’

Open in app