'आईसीसी चाहती है कि बाबर आजम अच्छा प्रदर्शन न करें...,' पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने निकाला गुस्सा, वनडे रैंकिंग से खुश नहीं

आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर आजम शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। दाएं हाथ के पाकिस्तानी बल्लेबाज के 824 रेटिंग पॉइंट हैं और वह रोहित से काफी आगे हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 16, 2024 17:46 IST2024-08-16T17:44:36+5:302024-08-16T17:46:34+5:30

Former Pakistan player Basit Ali ICC wants Babar azam not to perform well ODI Rankings | 'आईसीसी चाहती है कि बाबर आजम अच्छा प्रदर्शन न करें...,' पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने निकाला गुस्सा, वनडे रैंकिंग से खुश नहीं

बाबर ने नवंबर 2023 के बाद से कोई वनडे नहीं खेला है, फिर भी नंबर एक

Highlightsहाल ही में आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कीपाकिस्तान के बाबर आजम को पहले नंबर पर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर परपाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर कटाक्ष किया है

ICC rankings: हाल ही में आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की। इसमें पाकिस्तान के बाबर आजम को पहले नंबर पर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे नंबर पर जगह मिली है। तीसरे नंबर पर भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को जगह मिली है। लेकिन इस लिस्ट से कुछ लोग खुश नहीं हैं। 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर कटाक्ष किया है। बासित ने कहा कि  बाबर ने नवंबर 2023 के बाद से कोई वनडे नहीं खेला है, फिर भी वह नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं। भारत के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल श्रीलंका में संघर्ष करते रहे लेकिन वह भी तीसरे नंबर पर हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए बासित ने आईसीसी की रैंकिंग प्रणाली पर सवाल उठाए। यही नहीं उन्होंने आसीसी पर आरोप भी लगा दिए। बासित अली ने कहा, "जब मैंने आईसीसी रैंकिंग (वनडे बल्लेबाजों के लिए) देखी, तो बाबर आजम शीर्ष पर थे, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा थे, तीसरे नंबर पर शुभमन गिल थे और फिर चौथे नंबर पर विराट कोहली थे। मुझे बाकी नामों को पढ़ना जरूरी नहीं लगा क्योंकि मैं ट्रैविस हेड और रचिन रवींद्र को नहीं देख पाया। मुझे लगता है कि आईसीसी चाहती है कि बाबर अच्छा प्रदर्शन न करे। वह वनडे में नंबर एक रैंकिंग वाले बल्लेबाज बनकर खुश होगा। ये रैंकिंग कौन देता है? बाबर आजम और शुभमन गिल किस आधार पर वहां हैं?"

बता दें कि आसीसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर आजम शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। दाएं हाथ के पाकिस्तानी बल्लेबाज के 824 रेटिंग पॉइंट हैं और वह रोहित से काफी आगे हैं। रोहित शर्मा के  पास 765 रेटिंग पॉइंट हैं। रोहित और शुभमन के बीच सिर्फ 2 पॉइंट का अंतर है। विराट कोहली 746 रेटिंग पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर हैं।

बासित ने कहा कि विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज आईसीसी की शीर्ष रैंक से स्पष्ट रूप से गायब हैं। बासित ने जोर देकर कहा कि 2023 विश्व कप के दौरान, न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यहां तक ​​कि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और फखर जमान भी एक-एक शतक बनाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि बाबर ने अपना आखिरी वनडे पिछले साल के विश्व कप में खेला था। हमने विश्व कप में रचिन रवींद्र, क्विंटन डी कॉक, ट्रैविस हेड और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को देखा। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन-चार शतक बनाए। पाकिस्तान के लिए, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने एक-एक शतक बनाया। वे किस तरह की रैंकिंग देते हैं?

Open in app