कोहली के बचाव में उतरे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान, कहा, जिसने 70 शतक जड़े हैं, उसकी तकनीक पर सवाल उठाना गलत'

Virat Kohli: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म की आलोचना को गलत बताया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 3, 2020 08:51 IST2020-03-03T08:46:42+5:302020-03-03T08:51:54+5:30

Former Pakistan Captain Inzamam-ul Haq Comes To Virat Kohli Defence | कोहली के बचाव में उतरे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान, कहा, जिसने 70 शतक जड़े हैं, उसकी तकनीक पर सवाल उठाना गलत'

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने किया कोहली का समर्थन

Highlightsकोहली को मेरी सलाह है कि उन्हें अपनी तकनीक बदलने की जरूरत नहीं है: इंजमामविराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर 2 टेस्ट की चार पारियों में बना पाए केवल 38 रन

विराट कोहली ने हाल ही में खत्म हुए न्यूजीलैंड दौरे पर बल्ले से बेहद निराशाजनक प्रदर्श किया, जिससे दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को किवी टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैच गंवाने पड़े। कोहली दो टेस्ट की चार पारियों में (2, 19, 3 और 14) 9.50 के औसत से 38 रन ही बना सके। 

अपने इस खराब प्रदर्शन के बाद कोहली लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं। लेकिन उन्हें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक का समर्थन मिला है। इंजमाम ने कोहली की तकनीक पर सवाल उठाने पर हैरानी जताई है। 

कोहली की तकनीक पर सवाल उठाना चौंकाने वाला: इंजमाम

अपने यूट्यूब चैनल 'मैच विनर' पर इंजमाम ने कहा, 'भारत में विराट कोहली के बारे में बहुत बातें की जा रही है क्योंकि उन्होंने पिछली 11-12 पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। कुछ लोग उनकी तकनीक के बारे में बातें कर रहे हैं। मैं इन सब बातों से स्तब्ध हूं। एक व्यक्ति ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगाए हैं और इसके बावजूद लोग उसकी तकनीक पर सवाल उठा रहे हैं।' 

इंजमाम ने कहा, मैं कहा रहा हूं कि एक क्रिकेटर के तौर पर, हर खिलाड़ी की एक ऐसी सीरीज, एक ऐसा साल होता है, जब वह सबकुछ सही कर रहा हो, तब भी चीजें उसके पक्ष में नहीं जाती हैं। वह हर दिन, या हर मैच में या हर सीरीज या हर साल रन नहीं बना सकते। 

'कोहली को अपनी तकनीक बदलने की जरूरत नहीं'

पूर्व पाक कप्तान ने कोहली को सलाह देते हुए कहा, 'मेरी कोहली को सलाह है कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ये सबके साथ होता है। दुनिया में ऐसा कोई बिजनेस नहीं है जिसमें केवल फायदा होता है, उसमें नुकसान भी होता है। उन्हें अपनी तकनीक बदलने की जरूरत नहीं है।'

न्यूजीलैंड ने सोमवार को क्राइस्टचर्च टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। भारत की हार के बाद कोहली ने माना कि उनकी टीम ने सीरीज में पर्याप्त सकारात्मकता नहीं दिखाई। 

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम घर में पिछले 13 टेस्ट से अजेय है। वहीं पिछले दशक में किवी टीम ने घर में खेले 39 में से 20 मैच जीते हैं, 13 ड्रॉ रहे हैं जबकि केवल 5 मैच ही हारे हैं।

Open in app