केएल राहुल या शिखर धवन? T20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व भारतीय ओपनर ने बताया रोहित शर्मा का परफेक्ट पार्टनर

हाल के समय में धवन की अनुपस्थिति में केएल राहुल सीमित ओवरों की क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के एक स्थान के लिए प्रबल दावेदार के रूप में उभरे हैं।

By सुमित राय | Updated: January 6, 2020 11:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देशिखर धवन ने पिछले 12 पारियों में 110.56 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 272 रन बनाए हैं।इस बीच केएल राहुल ने 9 पारियों में 142.40 की शानदार स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने रविवार को कहा कि वह इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शिखर धवन की जगह केएल राहुल को टीम में रखना पसंद करेंगे। धवन लंबी अवधि के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल सीमित ओवरों की क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के एक स्थान के लिए प्रबल दावेदार के रूप में उभरे हैं।

श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘श्रीलंका के खिलाफ रन मायने नहीं रखते। अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो मैं टी20 विश्व कप के लिए धवन का चयन नहीं करता। उनके और राहुल के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।’’

बता दें कि हाल के समय में शिखर धवन फॉर्म में नहीं, खासकर टी20 इंटरनेशनल में। उन्होंने पिछले 12 पारियों में 110.56 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 272 रन बनाए हैं। जबकि इस बीच केएल राहुल ने 9 पारियों में 142.40 की शानदार स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं।

धवन ने कहा कि वह साल 2020 में एक 'नई शुरुआत' की उम्मीद कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में इस साल के अंत में भारत के लिए विश्व कप जीतना चाहते हैं। धवन ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'पिछले साल बहुत सारे चोट का सामना करना पड़ा, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। यह एक नया साल है और एक नई शुरुआत की उम्मीद है।'

उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा चीजों को सकारात्मक तरीके से लेता हूं। चोटें स्वाभाविक हैं, बस उनसे निकलकर आगे बढ़ने जरूरी है। इस साल बहुत रन बनाना, अधिक प्रभावशाली खिलाड़ी बनना, मेरी टीम के लिए मैच जीतना और विश्व कप जीतना लक्ष्य है। यह सीरीज मेरे लिए रन बनाने का अच्छा मौका है। मैं हमेशा अपने खेल को विकसित कर रहा हूं, नए शॉट्स विकसित कर रहा हूं।'

टॅग्स :क्रिस श्रीकांतशिखर धवनकेएल राहुलभारतीय क्रिकेट टीमभारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या