पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला की पत्नी कोरोना वायरस पॉजिटिव

Laxmi Ratan Shukla: पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्म रतन शुक्ला की पत्नी स्मित को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, परिवार के बाकी सदस्य हुए क्वारंटाइन

By भाषा | Published: July 11, 2020 2:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व क्रिकेटर और बंगाल के मंत्री लक्ष्म रत्न शुक्ला की पत्नी पाई गईं कोरोना पॉजिटवमेरी पत्नी स्मिता कोविड-19 पॉजिटिव आयी हैं। उन्हें हल्का बुखार है और वह दी हुई दवाइयां ले रही हैं: लक्ष्मी रतन

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और पश्चिम बंगाल के खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला की पत्नी कोविड-19 परीक्षण की जांच में पॉजिटिव आयी हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की उप सचिव स्मिता सान्याल शुक्ला शुक्रवार को जांच में वायरस संक्रमण में पॉजिटिव आयी हैं।

लक्ष्मी रतन शुक्ला ने की पत्नी के कोरोन पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें हल्का बुखार था और प्रोटोकॉल के अंतर्गत वह घर पर क्वारंटाइन में हैं।

बंगाल रणजी टीम के पूर्व कप्तान शुक्ला ने पीटीआई से कहा, ‘‘हां, मेरी पत्नी स्मिता कोविड-19 पॉजिटिव आयी हैं। उन्हें हल्का बुखार है और वह दी हुई दवाइयां ले रही हैं। मैं, हमारे दो बेटे और मेरे वृद्ध पिता हम सभी घर पर पृथकवास में हैं। हमने गुरुवार को अपना कोविड-19 परीक्षण कराया था।’’ 

लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भारत के लिए 3 वनडे मैचों में 18 रन बनाए। उन्होंने 137 प्रथम श्रेणी मैचों में 9 शतकों, 37 अर्धशतकों की मदद से 6217 रन बनाए। 141 लिस्ट-ए मैचों में शुक्ता ने 2997 रन और 81 टी20 मैचों में 994 रन बनाए। शुक्ला आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले।

देश में कोरोना का कहर थमता नहीं नजर आ रहा है और शुक्रवार को 27 हजार से ज्यादा नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख को पार कर गया है, इसस अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अब तक इससे दुनिया भर में 1.25 करोड़ से ज्यादा लोगों संक्रमित हैं, जिनमें से 5.60 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

टॅग्स :कोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या