पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन का हुआ एक्सीडेंट, टायर निकलने के कारण सड़क पर पलटी कार

पूर्व भारतीय कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ एक बड़ी दुर्घटना हो गई है।

By अमित कुमार | Published: December 30, 2020 5:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देअजहरुद्दीन परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सवाई माधोपुर के रणथंभौर जा रहे थे।इस हादसे की सूचना मिलने के बाद सूरवाल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। अजहरुद्दीन के साथ आ रहे व्यक्ति को हल्की चोट आई।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान के कोटा में उनका एक्सीडेंट हो गया। वह पूरे परिवार संग गाड़ी से कहीं जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी का टायर निकल गया। अचानक उनकी कार का टायर निकलने के कारण गाड़ी पलटी खाते हुए पास के एक ढाबे से जा टकराई। 

लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हुए इस हादसे में अजहरुद्दीन बाल बाल बच गए। अजहरुद्दीन के साथ आ रहे व्यक्ति को हल्की चोट लगी है। दूसरी गाड़ी से अजहरुद्दीन को होटल पहुंचाया गया। इस हादसे में उनके परिवार को चोट नहीं लगी, लेकिन उनके ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 47 टेस्ट और 174 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से वनडे क्रिकेट में भारत ने 90 मुकाबले जीते हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट की 147 पारियों में 22 शतक और 21 अर्धशतक की मदद से 6215 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रहा। बात अगर 334 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 54 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 7 सेंचुरी और 58 फिफ्टी की मदद से 9378 रन बनाए। वनडे में उन्होंने नाबाद 153 रन की इनिंग खेली थी। 

टॅग्स :मोहम्मद अज़हरुद्दीनक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या