कोरोना संक्रमण के बीच क्रिकेट जगत में शोक की खबर, नहीं रहे सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर

वॉल्टर डिसूजा ने इंदौर में होल्कर टीम के खिलाफ गुजरात के लिए 1950-51 रणजी ट्रॉफी फाइनल खेला था, जिसमें उन्होंने 50 और 77 रन बनाए थे।

By भाषा | Published: April 10, 2020 09:15 PM2020-04-10T21:15:38+5:302020-04-10T21:21:09+5:30

Former Gujarat cricketer Walter D'Souza passes away | कोरोना संक्रमण के बीच क्रिकेट जगत में शोक की खबर, नहीं रहे सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर

कोरोना संक्रमण के बीच क्रिकेट जगत में शोक की खबर, नहीं रहे सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर

googleNewsNext

भारत के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों में से एक वॉल्टर डिसूजा का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। उन्होंने खार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

डिसूजा ने गुजरात और एसीसी के लिये खेला है। उन्होंने इंदौर में होल्कर टीम के खिलाफ गुजरात के लिये 1950-51 रणजी ट्रॉफी फाइनल खेला था। उसमें उन्होंने 50 और 77 रन बनाये थे।

नहीं रहे जैकी डु प्रीज: जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर जैकी डु प्रीज (Jackie du Preez) का गुरुवार को हरारे में निधन हो गया, वह 77 वर्ष के थे। जैकी लंबे समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे। 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि जैकी डु प्रीज का हरारे स्थित उनके आवास पर दिल की बीमारी की वजह से निधन हो गया। 14 अप्रैल 1942 को हरारे में जन्मे लेग स्पिनर जैकी डु प्रीज जिम्बाब्वे की आजादी से पहले 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टेस्ट मैच खेले। वह बाद में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता बन गए।

Open in app