न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार पर भड़के पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल, कोच रवि शास्त्री के बारे में कही ये बात

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात देकर क्लीन स्वीप किया।

By सुमित राय | Published: March 03, 2020 12:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम की इस हार के बाद टीम से पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल ने बल्लेबाजों को लतार लगाई।पाटिल ने मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए कहा कि जल्द ही वह सामने आएंगे और कहेंगे की हमने सबक सीख लिए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की इस हार के बाद टीम से पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल ने बल्लेबाजों को लतार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए कहा कि जल्द ही वह सामने आएंगे और कहेंगे की हमने सबक सीख लिए हैं।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए और भारतीय टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात देकर क्लीन स्वीप किया।

मिड डे से बात करते हुए संदीप पाटिल ने कहा, 'न्यूजीलैंड ने हमें आसानी से हरा दिया और यह देखना दर्दनाक था कि हमारे बल्लेबाज अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल रहे थे। मेरे लिए यह समझ से परे है। जो करना आपको स्वाभाविक रूप से आता है वही करना चाहिए और आपको रन बनाना चाहिए। इन सभी ने न्यूजीलैंड के कंडीशन में एडजस्ट होने के लिए वहां प्रर्याप्त क्रिकेट खेला है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि टीमें संघर्ष करती हैं, लेकिन अगर आप दुनिया में नंबर एक टीम बनना चाहते हैं तो आपको सभी परिस्थितियों में सफल होना होगा। क्या आपको होम ग्राउंड पर केवल नंबर एक टीम बनने जा रहे हैं।'

संदीप पाटिल ने टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'रवि शास्त्री जल्द ही एक बयान के साथ आएंगे और कहेंगे कि हमने अपने सबक सीख लिए हैं और हम सकारात्मक सोच रखेंगे। लेकिन इससे क्या होगा।'

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमरवि शास्त्रीभारत vs न्यूजीलैंडखेल समाचार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या