फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड की संभावना पर कहा, कौशल की कमी नहीं पर सही संतुलन महत्वपूर्ण

By भाषा | Published: October 17, 2021 5:47 PM

Open in App

दुबई, 17 अक्टूबर न्यूजीलैंड के टी20 विश्व कप अभियान में मुख्य कोच गैरी स्टीड की मदद करने वाले पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि उनके खिलाड़ियों का कौशल शीर्ष स्तर है और टीम को सिर्फ सही संतुलन हासिल करने की जरूरत है।

शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स का इंडियन प्रीमियर खिताब जीतने के दौरान मार्गदर्शन करने के बाद फ्लेमिंग न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ गए हैं।

फ्लेमिंग ने ‘स्टफ.को.एनजेड’ से कहा, ‘‘यह अच्छी टीम है। हमारे पास न्यूजीलैंड क्रिकेट में इससे पहले कभी इतनी प्रतिभा नहीं थी इसलिए सही संतुलन हासिल करना और आप जिस तरह खेल को खेलना चाहते हैं वह काफी महत्वपूर्ण है।’’

फ्लेमिंग ने कहा कि हालात से सामंजस्य बैठाना टूर्नामेंट में सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इन हालात से सामंजस्य बैठाना अभ्यास मैचों के दौरान चुनौती होगी.. यह काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दबाव से निपटना और टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करना प्राथमिकता होगी।’’

इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मेरा पृथकवास पूरा होने में कुछ समय है और यह शानदार मौका है।’’

न्यूजीलैंड को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं जिसके बाद टीम अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या