FlashBack 2019: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जगह बना रहे देश, टी20 में इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

FlashBack 2019: आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 25, 2019 10:21 AM2019-12-25T10:21:25+5:302019-12-25T10:21:25+5:30

Flashback list of top 5 batsman bowler fielder wicket keeper in (t20i) cricket match 2019 | FlashBack 2019: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जगह बना रहे देश, टी20 में इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

FlashBack 2019: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जगह बना रहे देश, टी20 में इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

googleNewsNext

साल 2019 में कुल 316 मुकाबले खेले गए। इनमें 6 टाई, जबकि 8 मुकाबले बेनतीजा रहे। खास बात ये रही कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बना रही टीमों को इसमें खूब मौका मिला और टॉप खिलाड़ियों की फेहरिस्त में उनकी टीमों ने बाजी मारी।

आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे। वहीं इसी टीम के केविन ओ ब्रायन (729) पायदान पर रहे। टॉप-5 में आयरलैंड के 3, जबकि नीदरलैंड के 2 बैट्समैन ने बाजी मारी।

सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (टी20)-

748 रन- पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
729 रन- केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड)
702 रन- मैक्स ओ डॉवड (नीदरलैंड)
637 रन- बेन कूपर (नीदरलैंड)
601 रन- एंड्रयू बलबिरनी (आयरलैंड)

सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में नेपाल के संदीप लामिछाने शीर्ष पर कायम रहे। उन्होंने टी20 में इस साल कुल 28 शिकार किए, वहीं नीदरलैंड के ब्रैंडन ग्लोवर ने भी इतने ही शिकार किए, लेकिन संदीप से ज्यादा मैच खेलने के चलते वह दूसरे पायदान पर रहे।

सर्वाधिक विकेट लने वाले गेंदबाज (टी20)-

28- संदीप लामिछाने (नेपाल)
28- ब्रैंडन ग्लोवर (नीदरलैंड)
28- करन केसी (नेपाल)
27- मार्क एडेर (आयरलैंड)
27- पॉल वैन मीकीरेन (नीदरलैंड)

विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा शिकार करने वालों में नीदरलैंड के विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड टॉप पर रहे। उन्होंने इस फॉर्मेट में 26 खिलाड़ियों को आउट किया।

सर्वाधिक शिकार करने वाले वाले विकेटकीपर (टी20)-

26- स्कॉट एडवर्ड (नीदरलैंड)
16- किपलिंग डोरिगा (पापुआ न्यू गिनी)
15- जेन ग्रीन (नामीबिया)
14- जमाल वीरा (Vanuatu)
13- हमजा तारीक (कनाडा)

सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी (टी20)-

36- केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड)
34- जॉर्ज मुंशे (स्कॉटलैंड)
30- टोनी उरा (पापुआ न्यू गिनी)
25- पारस खड़का (नेपाल)
24- हजरतुल्लाह जजई (अफगानिस्तान)

सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी (टी20)-

8- पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
6- मैक्स ओ डॉवड (नीदरलैंड)
5- विराट कोहली (भारत)
5- टोनी उरा (पापुआ न्यू गिनी)
5- बेन कूपर (नीदरलैंड)

Open in app