क्रिकेटर मोहम्मद शमी समेत 5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, लगे कई आरोप

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चार अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

By IANS | Updated: March 9, 2018 18:54 IST2018-03-09T18:54:58+5:302018-03-09T18:54:58+5:30

FIR against cricketer Mohammed Shami for domestic violence in Kolkata | क्रिकेटर मोहम्मद शमी समेत 5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, लगे कई आरोप

FIR against cricketer Mohammed Shami for domestic violence in Kolkata

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चार अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि शमी (27) की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और विवाहेतर संबंध रखने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की लिखित शिकायत के आधार पर शमी और चार अन्य के खिलाफ 8 मार्च को जाधवपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।"

जहां ने शमी की अन्य महिलाओं के साथ वाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर हुई बातों के स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पोस्ट पर साझा किए थे।

इसके साथ ही जहां ने उन सभी महिलाओं की फोटो और फोन नम्बर भी फेसबुक पोस्ट पर साझा किए थी।

जहां का दावा है कि शमी और उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी हत्या का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा, "उनके परिवार में हर किसी ने मुझ पर जुल्म किया। उनकी माता और भाई मुझे अपशब्द कहते थे। यह शोषण सुबह के 2 से 3 बजे तक जारी रहता था। यहां तक कि उन्होंने मुझे मारने की कोशिश भी की।"

शमी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह उनके करियर को बर्बाद करने का प्रयास है।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app