साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। अब तक अफ्रीकी धरती पर खेले अपने 17 टेस्ट में भारतीय टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं, जबकि 8 में उसे हार मिली है, बाकी के 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।
इस बार टीम में 17 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इन 17 खिलाड़ियों में 13 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले भी दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं। इनमें से कुछ के रिकॉर्ड अच्छे हैं तो कुछ का रिकॉर्ड खराब है। आज हम बता रहे टीम इंडिया के ऐसे गेंदबाजों और उनके रिकॉर्ड के बारे में जो पहले भी साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, उमेश यादव।
रविचंद्रन अश्विन : रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 55 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 304 विकेट लेने के साथ 2055 रन भी हैं। अश्विन ने टेस्ट करियर में 4 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए है। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 124 का रहा है और किसी पारी में 7 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर अश्विन का रिकॉर्ड खराब रहा था और उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन इसमें उनको कोई सफलता नहीं मिली थी।
रवींद्र जडेजा : रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 35 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 165 विकेट लेने के साथ 1176 रन भी हैं। जडेजा ने टेस्ट करियर में 8 अर्धशतक भी लगाए है। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 90 का रहा है और किसी पारी में 1 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर जडेजा को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 6 विकेट लिया था।
मोहम्मद शमी : मोहम्मद शमी ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 95 विकेट लेने के साथ 326 रन भी हैं। शमी ने टेस्ट करियर में 1 अर्धशतक भी लगाया है। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 51* का रहा है और किसी पारी में 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर शमी ने दो मैचों में 6 विकेट लिए थे।
इशांत शर्मा : इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 79 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 226 विकेट लिए हैं। इशांत ने किसी पारी में 7 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर इशांत ने दो मैचों में 5 विकेट लिए थे।
उमेश यादव : उमेश यादव ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 36 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 99 विकेट लिए हैं। इशांत ने किसी पारी में 1 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर उमेश यादव को खेलने का मौका नहीं मिला था।
भुवनेश्वर कुमार : भुवनेश्वर कुमार ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53 विकेट लेने के साथ 451 रन बनाए हैं। भुवी ने अपने करियर में 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। भुवनेश्वर ने किसी पारी में 4 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर भुवनेश्वर कुमार को खेलने का मौका नहीं मिला था।