शिखर धवन के मैसेज को बांग्लादेशी क्रिकेटर ने किया कॉपी, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

अंतर्राष्ट्रीय मैचों के अलावा आईपीएल से भी संन्यास ले चुके युवराज ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 15, 2019 4:48 PM

Open in App

शिखर धवन की नकल करने पर बांग्लादेशी क्रिकेटर सौम्य सरकार सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए। दरअसल, युवराज सिंह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेन पर जब शिखर धवन ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, तो उसे सौम्य सरकार ने कॉपी करके शेयर कर दिया, जिसके चलते उनकी जमकर फजीहत हुई। 

धवन ने युवराज के संन्यास पर लिखा- "मार्गदर्शन, समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद युवी पाजी। आप सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक हैं। मैंने हमेशा आपकी शैली और बल्लेबाजी तकनीक को देखा, आपसे बहुत कुछ सीखा है। आप नई यात्रा में समृद्धि और सफलता की कामना करता हूं।"

इस ट्वीट को कॉपी कर सौम्य सरकार ने युवराज संग एक फोटो के साथ शेयर कर दिया।

इसके बाद से लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर शुरू कर दिया।

अंतर्राष्ट्रीय मैचों के अलावा आईपीएल से भी संन्यास ले चुके युवराज ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट मैचों में 1900 और वनडे में 8701 रन बनाए। उन्हें वनडे में सबसे अधिक सफलता मिली। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम पर 1177 रन दर्ज हैं।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपशिखर धवनयुवराज सिंहभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या