कामरान अकमल ने छोड़ा 'सबसे आसान' कैच, फैंस ने 'ए फॉर अकमल, डी फॉर ड्रॉप' कहते हुए किया जमकर ट्रोल

Kamran Akmal: पाकिस्तान सुपर लीग में क्वैटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ खेले गए पेशावर जल्मी के मैच में कामरान अकमल ने छोड़ा एक बेहद आसान कैच, सोशल मीडिया में आए फैंस के निशाने पर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 6, 2020 16:49 IST2020-03-06T16:48:59+5:302020-03-06T16:49:30+5:30

Fans troll Kamran Akmal for dropping a simple catch in Pakistan Super League | कामरान अकमल ने छोड़ा 'सबसे आसान' कैच, फैंस ने 'ए फॉर अकमल, डी फॉर ड्रॉप' कहते हुए किया जमकर ट्रोल

कामरान अकमल ने पीएसएल में क्वैटा के खिलाफ पेशावर के लिए खेलते हुए छोड़ा बेहद आसान कैच (Twitter)

Highlightsकामरान अकमल ने कायदे आजम ट्रॉफी 2019-20 में 11 मैचों में बनाए 906 रनअकमल पीएसएल 2019 में 13 मैचों में 357 रन बनाकर रहे थे दूसरे स्थान पर

पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर कामरान अकमल एक बार फिर से चर्चा में हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में गुरुवार को क्वैटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ पेशावर जल्मी के लिए विकेटकीपिंग करते हुए अकमल ने सबसे आसान कैचों में से एक छोड़ दिया, जिसके बाद वह सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो गए। 

रावलपिंडी में पेशावर के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में क्वैटा को अंत में जब जीत के लिए 10 गेंदों में 50 रन की जरूरत थी, तो टेलेंडर सोहेल खान ने हसन अली की एक गेंद पर ऊंचा शॉट खेला। 

पेशावर के विकेटकीपर कामरान अकमल अपनी दाईं ओर दौड़े और गेंद के नीचे आ गए लेकिन गेंद उनके दस्ताने को छूते हुए जमीन पर जा गिरी। 

कमेंटेटर जिन्हें भरोसा था कि अकमल इस कैच को आसानी से लपक लेंगे और क्वैटा का आठवां विकेट गिर जाएगा, वह गेंद के जमीन पर गिरने से हैरान रह गए और एक कमेंटेटर ने चौंकते हुए कहा, ''कैच गिरा दिया! वह कर क्या कर रहे हैं?''

फैंस ने किया आसान कैच छोड़ने पर कामरान अकमल को ट्रोल

फैंस को भी कामरान अकमल का ये अंदाज पसंद नहीं आया और उन्होंने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को जमकर ट्रोल कर दिया। 

बांग्लादेश के खिलाफ जनवरी में तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर कामरान अकमल ने पाकिस्तानी चयनकर्ताओं पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, 'क्या मैं टीम में चुने जाने के लिए भारत या ऑस्ट्रेलिया में जाकर परफॉर्म करूं? मैं पाकिस्तानी खिलाड़ा हूं, मैं 5 सालों से परफॉर्म कर रहा हूं, मैं इसे कितना बर्दाश्त करूं? क्या मैं प्रधानमंत्री के पास जाकर उनसे कहूं कि ये मेरा पिछले पांच साल का प्रदर्शन है।'

गुरुवार को पीएसएल में खेले गए इस मैच में अकमल की टीम पेशावर जल्मी ने गत चैंपियन क्वैटा ग्लैडिएटर्स को 30 रन से हरा दिया। पेशावर ने पहले खेलते हुए शोएब मलिक की 27 गेंदों में 54, हैदर अली की 39 और कामरान अकमल की 23 रन की पारी की मदद से 15 ओवर प्रति पारी के मैच में 170/6 का स्कोर बनाया और जवाब में क्वैटा ग्लैडिएटर्स को 140/7 के स्कोर पर रोक दिया। पेशावर के लिए वहाब रियाज ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए।

Open in app