नई दिल्ली, 27 मार्च: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और सीरीज में कॉमेंटरी कर रहे फैनी डि विलियर्स ने कहा है कि उन्हें काफी पहले शक था मैच में टैम्परिंग हो रही है। फैनी फिलहाल इस सीरीज में सुपरस्पोर्ट के लिए कॉमेंटरी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीका मीडिया के अनुसार डि विलियर्स को इस दौरे के शुरू से ही लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम रिवर्स स्विंग के लिए लगातार कुछ अलग कर रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद ही फैनी डिविलियर्स ने कैमरामैन को कंगारू खिलाड़ियों पर विशेष नजर रखने को कहा।
डि विलियर्स ने आरएसएन रेडियो से कहा, 'जिस पिच पर इतने घास हो वहां, इस तरह से गेंद को स्विंग देना असंभव जैसा है। यह कोई पाकिस्तान का विकेट नहीं है जहां हर थोड़ी दूर में दरार हो। हम घास के विकेट की बात कर रहे हैं जहां आपकों गेंद की शेप में जल्द बदलाव लाने के लिए कुछ अलग करना होगा। आपको गेंद की एक साइड को भारी और दूसरे को हल्का करने की जरूरत है।'
डि विलियर्स के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम को 30 ओवर से पहले ही रिवर्स स्विंग मिल रहा था। डि विलियर्स ने कहा कि अगर क्रिकेट गेंद को लोहे या स्टील से रगड़े तो वह तत्काल रिवर्स स्विंग करने लगेगी। (और पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ले सकता है स्मिथ-वार्नर के भविष्य पर बड़ा फैसला, कोच पर भी गिरेगी गाज)
डि विलियर्स ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि अगर वे 26वें, 27वें 28वें ओवर में गेंद को रिवर्स स्विंग करवा रहे हैं तो इसमें कहीं कुछ गड़बड़ है।'
इसी शक के बाद डि विलियर्स ने कैमरा क्रू को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर नजर रखने को कहा। डि विलियर्स ने बताया, 'हमने कैमरामैन से कहा कि वे नजर रखें। वे कुछ इस्तेमाल कर रहे हैं। कैमरा क्रू ने इसके लिए करीब डेढ़ घंटे मशक्कत की और फिर उन्हें कुछ संदिग्ध दिखा। इसके बाद उन्होंने बैनक्रॉफ्ट (कैमरन) को फॉलो करना शुरू किया और उन्हें पकड़ लिया।' (और पढ़ें- बॉल टैम्परिंग विवाद: सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ के बारे में कही ये बात)