'प्रसिद्धि ने कोहली को बदल दिया, रोहित शर्मा नहीं बदले', अमित मिश्रा ने खोले भारतीय टीम के राज, देखें

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में क्रिकेट के मैदान पर घटी कुछ घटनाओं पर खुल कर बात की। इसमें अमित मिश्रा ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद और फिर आईपीएल 2024 में दोनों के बीच फिर से सब कुछ सही होने की घटना पर विस्तार से बात की।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 16, 2024 10:50 IST2024-07-16T10:49:47+5:302024-07-16T10:50:59+5:30

Fame changed Kohli Rohit Sharma did not Amit Mishra revealed secrets of Indian team see | 'प्रसिद्धि ने कोहली को बदल दिया, रोहित शर्मा नहीं बदले', अमित मिश्रा ने खोले भारतीय टीम के राज, देखें

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsअमित मिश्रा ने कोहली और रोहित शर्मा के स्वाभाव के बारे में भी बात की कहा कि कोहली के साथ मेरा वैसा रिश्ता नहीं है जैसा पहले थामिश्रा ने कहा कि रोहित से जब मैं पहली बार मिला था और अब जब मैं उससे मिलता हूँ, एक ही है

नई दिल्ली: लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में क्रिकेट के मैदान पर घटी कुछ घटनाओं पर खुल कर बात की। इसमें अमित मिश्रा ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद और फिर आईपीएल 2024 में दोनों के बीच फिर से सब कुछ सही होने की घटना पर विस्तार से बात की।  इस साल की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर की मुलाकात हुई थी। सबकी नजर पहले से ही इस बात पर थी कि दोनों एक दूसरे से कैसे मिलते हैं। 

जब गंभीर और कोहली एक दूसरे से मिले तो बीती बातों को भुलाने का फैसला करते हुए एक दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया। यह सीज़न के दिल छू लेने वाले पलों में से एक था। दोनों खिलाड़ियों ने  लंबे समय से चली आ रहे तनाव को दूर किया। उन्होंने आपसी सम्मान और सौहार्द का प्रदर्शन किया।  कोहली और केकेआर के मेंटर गंभीर ने दिखाया कि उन्होंने बीती बातों को पीछे छोड़ दिया है।

पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने खुलासा किया है कि झगड़ा कैसे खत्म हुआ। अमित मिश्रा ने बताया है कि वह गौतम गंभीर ही थे जिन्होंने विराट कोहली के साथ विवाद खत्म किया और उनके पास जाकर उन्हें गले लगाया। हालांकि यह काम कोहली को करना चाहिए था क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को बड़ा बना दिया था। 

अमित मिश्रा ने कोहली और रोहित शर्मा के स्वाभाव के बारे में भी बात की। मिश्रा ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब पॉडकास्ट पर कहा कि कोहली के साथ मेरा वैसा रिश्ता नहीं है जैसा पहले था। यह उनके स्वभाव का अंतर है। प्रसिद्धि ने कोहली को बदल दिया। मिश्रा ने कहा कि  रोहित से जब मैं  पहली बार मिला था और अब जब मैं उससे मिलता हूँ, एक ही है। वह नहीं बदला है। मिश्रा ने कहा कि मैं पांच साल से भारतीय टीम में नहीं हूं लेकिन जब भी हम मिलते हैं तो वह मुझसे मजाक करते हैं। हम जानते हैं कि हमने एक-दूसरे के साथ किस तरह का तालमेल बना रखा है। एक समय था जब हम एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। लेकिन अब, हमारे बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है।

Open in app