FACT: 4.3 करोड़ फैंस ने देखा भारत-बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट, टूट गया ये रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला 22-26 नवंबर के बीच खेला गया था, जो दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 24, 2020 03:35 PM2020-03-24T15:35:52+5:302020-03-24T15:46:10+5:30

FACT: India-Bangladesh day-night test match 4.3 million viewers | FACT: 4.3 करोड़ फैंस ने देखा भारत-बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट, टूट गया ये रिकॉर्ड

FACT: 4.3 करोड़ फैंस ने देखा भारत-बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट, टूट गया ये रिकॉर्ड

googleNewsNext
Highlights22-26 नवंबर 2019 के बीच खेला गया था ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट।भारत ने दर्ज की थी पारी और 46 रन से जीत।

साल 2019 में भारत-बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच को 4.3 करोड़ लोगों ने देखा, जिसकी जानकारी बार्क (BARC) की एक रिपोर्ट में दी गई है। यह आंकड़ा 2018-19 के बाद से किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन का सबसे ज्यादा है।

साल 2019 में क्रिकेट के अलावा कबड्डी, कुश्ती और फुटबॉल को सबसे ज्यादा देखा गया और इसका आंकड़ा 85 प्रतिशत रहा। स्पोर्ट्स चैनल ने पाया कि 2018 के बाद इसमें 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

भारत ने पारी के अंतर से जीता था मैच: भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला 22-26 नवंबर के बीच खेला गया था, जो दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच था। इस मुकाबले को पारी और 46 रन से जीतकर भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी।

कोहली का शतक, भारत का विशाल स्कोर: इस मैच मे टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी 347/9 पर घोषित कर दी थी। इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने 136, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 55 और अजिंक्य रहाणे ने 51 रन की पारी खेली थी।

बांग्लादेश के बल्लेबाज रहे विफल: इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 106 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा ना छू सके। इसके बाद मेजबान टीम को फॉलोऑन के लिए उतरना पड़ा और दूसरी पारी में मुशफिकुर रहीम (74) और महमुदुल्लाह (39) की जुझारू पारी की बदौलत बांग्लादेश 195 रन पर सिमट गया। भारत की ओर से इस मैच में इशांत शर्मा ने 9, जबकि उमेश यादव ने 8 विकेट झटके।

Open in app