क्रिकेटर शमी की पत्नी ने अब फेसबुक पर लगाया अकाउंट और पोस्ट डिलीट करने का आरोप

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां एक के बाद एक नए आरोप लगा रही हैं।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 9, 2018 17:17 IST2018-03-09T17:17:21+5:302018-03-09T17:17:21+5:30

facebook block my account & deleted all the posts, says Mohammed Shami Wife Hasin Jahan | क्रिकेटर शमी की पत्नी ने अब फेसबुक पर लगाया अकाउंट और पोस्ट डिलीट करने का आरोप

facebook block my account & deleted all the posts, says Mohammed Shami Wife Hasin Jahan

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां एक के बाद एक नए आरोप लगा रही हैं। अब हसीन जहां  ने फेसबुक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि फेसबुक ने पहले मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया, उसके बाद मेरे पोस्ट डिलीट कर दिए गए।

बता दें कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर और शादी के बाद कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि शमी ने बुधवार को भी ट्विटर पर सफाई देते हुए आरोपों को बकवास बताया था।

हसीन ने कहा कि जब किसी ने मेरी बातों को नहीं सुना तब मैंने अपनी बातों को रखने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया, लेकिन फेसबुक ने पहले मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया और फिर बिना मेरी अनुमति के मेरे पोस्ट डिलीट कर दिए।


शमी ने इससे पहले ट्विटर के जरिए भी इन आरोपों को बकवास बताया था। शमी ने ट्विटर पर लिखा था, 'हाय, मैं मोहम्मद शमी। ये जितनी भी न्यूज हमारे पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही है, ये सब सरासर झूठ है। ये हमारे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश है और ये मुझे बदनाम करने और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है।


बता दें कि शमी फिलहाल धर्मशाला में हैं और देवधर ट्रॉफी में खेल रहे हैं। शमी की पत्नी के आरोप के बाद उनका कोई बयान नहीं आया है। शमी ने साल 2014 में कोलकाता की रहने वाली हसीन जहां से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है। शमी की पत्नी हसीन एक मॉडल रह चुकी हैं।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app