WPL Auction 2023: नीलामी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को पूर्व कप्तान उरोज मुमताज ने बताया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, जानें और क्या कहा

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान उरोज मुमताज ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 14, 2023 13:36 IST2023-02-14T13:30:44+5:302023-02-14T13:36:26+5:30

Extremely unfortunate to see Pakistan players missing out on Women's Premier League | WPL Auction 2023: नीलामी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को पूर्व कप्तान उरोज मुमताज ने बताया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, जानें और क्या कहा

WPL Auction 2023: नीलामी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को पूर्व कप्तान उरोज मुमताज ने बताया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, जानें और क्या कहा

Highlightsमहिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई।इस नीलामी में स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली खिलाड़ी रहीं।पाकिस्तानी खिलाड़ियों का महिला प्रीमियर लीग में खेलने का सपना भी चकनाचूर हो गया।

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस नीलामी में स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली खिलाड़ी रहीं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने 3.40 करोड़ रुपए (410,000 डॉलर) में खरीदा। इस बीच पाकिस्तानी खिलाड़ियों का महिला प्रीमियर लीग में खेलने का सपना भी चकनाचूर हो गया। 

ऐसे में पाकिस्तान की पूर्व कप्तान उरोज मुमताज ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ESPNcricinfo से बात करते हुए उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बाहर देखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हर अवसर निष्पक्ष और समावेशी होना चाहिए और सभी अवसर सामूहिक रूप से महिलाओं के खेल के स्तर को ऊपर उठाने और विश्व स्तर पर खेल को बढ़ाने की दिशा में कदम हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच गुणवत्ता की खाई को पाटते हैं।" पाकिस्तानी महिलाएं महिला पीएसएल में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार थीं, लेकिन नजम सेठी के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष बनने के बाद उस योजना को स्थगित करना पड़ा। नीलामी की बात करें तो इसमें 10 भारतीय खिलाड़ी एक करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि हासिल करने में सफल रहीं।

मगर भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। वह मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी भी नहीं हैं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट स्किवर ब्रंट को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रुपए देकर हासिल किया। हरमनप्रीत नीलामी में खरीदी गयी शीर्ष छह भारतीय खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा। महिला प्रीमियर लीग से पाकिस्तान की कुल अनुपस्थिति इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अनुपस्थिति के साथ संरेखित होती है। 2008 में उद्घाटन सत्र के अलावा पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है।

Open in app