विराट कोहली को लेकर बोले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान- वो सिलेक्टर पैदा नहीं हुआ है जो उन्हें ड्रॉप कर सके

राशिद लतीफ ने कहा कि समस्या विराट कोहली की तकनीक में है। कोहली की समस्या मानसिक नहीं, तकनीकी है। आप देखिए कि कैसे उन्होंने एक स्ट्रेट ड्राइवर, ऑन ड्राइव के साथ पारी की शुरुआत की और फिर कवर ड्राइव खेला।

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 16, 2022 10:59 IST2022-07-16T10:58:08+5:302022-07-16T10:59:35+5:30

Ex-Pakistan captain Rashid Latif says A selector who can drop Virat Kohli is yet to be born in India | विराट कोहली को लेकर बोले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान- वो सिलेक्टर पैदा नहीं हुआ है जो उन्हें ड्रॉप कर सके

विराट कोहली को लेकर बोले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान- वो सिलेक्टर पैदा नहीं हुआ है जो उन्हें ड्रॉप कर सके

Highlightsपाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का कोहली को लेकर कुछ और ही कहना है।लतीफ ने कहा कि विराट को निशाना बनाया जा रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय अपने करियर के खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इसी क्रम में जहां कुछ दिग्गज खिलाड़ी उनके पक्ष में नजर आ रहे हैं, जबकि कई क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जो उनकी आलोचना करते हुए नजर आए। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का कोहली को लेकर कुछ और ही कहना है।

यूट्यूब चैनल Caught Behind में उन्होंने कहा कि इंडिया में वो सिलेक्टर पैदा नहीं हुआ है जो विराट (कोहली) को ड्रॉप कर सके। पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि विराट को निशाना बनाया जा रहा है। लतीफ ने ये भी कहा कि विराट के कंधे पर बंदूक रखकर पूरी इंडिया की टीम बच रही है। आप 2019 विश्व कप, आखिरी टी20 विश्व कप पर एक नजर डालें। विराट ने परफॉर्म नहीं किया तो बाकी ने क्या किया?

राशिद लतीफ ने कहा कि समस्या विराट कोहली की तकनीक में है। भारत के पूर्व कप्तान में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति है और इसलिए जब गेंद थोड़ी छोटी होती है, तो उन्हें अपने सिर को संतुलित रखना मुश्किल लगता है। कोहली की समस्या मानसिक नहीं, तकनीकी है। आप देखिए कि कैसे उन्होंने एक स्ट्रेट ड्राइवर, ऑन ड्राइव के साथ पारी की शुरुआत की और फिर कवर ड्राइव खेला।

अपनी बात को जारी रखते हुए लतीफ ने कहा कि उन डिलीवरी की लंबाई देखें, वे भरी हुई थीं, जिनके साथ विराट सहज हैं। लेकिन जिस पर वह निकला था, उसे वापस खींच लिया गया और दूर चला गया। मेरा मानना ​​है कि वह गेंद थी जिसे काट दिया जाना चाहिए था लेकिन विराट उस शॉट को नहीं खेलते हैं। वह हमेशा अपना वजन फ्रंट फुट पर रखते हैं। 

उन्होंने ये भी कहा कि जाहिर तौर पर जब गेंद पिच होती है तो उसे कोई समस्या नहीं होती है लेकिन जब वह छोटी होती है तो उसका संतुलन सही नहीं होता है। उसकी गति उसके शरीर को आगे ले जाती है और स्वाभाविक रूप से, जब गेंद थोड़ी छोटी होती है और उसकी आंख की रेखा से दूर होती है, तो उसे समायोजित करना मुश्किल होता है। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को उस पर काम करना होगा।

Open in app