मोहम्मद आसिफ ने मांगा दूसरा मौका, कहा- मैं फिक्सिंग में शामिल होने वाला ना तो पहला, ना आखिरी क्रिकेटर

स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए गए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का कहना है कि हर कोई गलती करता है और उन्होंने भी की...

By भाषा | Updated: May 4, 2020 12:32 IST

Open in App

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने वाला वह ना तो पहला खिलाड़ी है और ना ही आखिरी, लिहाजा क्रिकेट बोर्ड को उसके साथ बेहतर बर्ताव करके दूसरों की तरह एक मौका और देना चाहिये था।

आसिफ पर पाकिस्तान टीम के 2010 के इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के कारण सात साल का प्रतिबंध लगाया गया था। वह ब्रिटेन में जेल में भी रहे।

आसिफ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘हर कोई गलती करता है और मैंने भी की। मुझसे पहले और बाद में भी लोगों ने फिक्सिंग की लेकिन मुझसे पहले करने वाले पीसीबी के साथ काम कर रहे हैं और मेरे बाद वाले अभी भी खेल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी को दूसरा मौका दिया गया लेकिन मेरे जैसे कुछ को वह नहीं मिला। पीसीबी ने मुझे बचाने की कभी कोशिश नहीं की जबकि मैं ऐसा गेंदबाज था जिसे दुनिया भर में सम्मान हासिल था।’’

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीममैच फिक्सिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या