'हर एक जीवन मायने रखता है': तमिलनाडु में पिता-पुत्र की कथित पुलिस हिरासत में मौत के मामले में अश्विन, धवन, पठान ने की न्याय की मांग

#JeyarajandFenix: तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में पिता-पुत्र की कथित पुलिस हिरासत में मौत के मामले में अश्विन समेत टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटरों ने की परिवार को न्याय दिलाने की मांग

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 28, 2020 9:33 AM

Open in App
ठळक मुद्देतमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में पिता-पुत्र की पुलिस हिरासत में कथित पिटाई के बाद हुई मौतअश्विन ने इस घटना की आलोचना करते हुए कहा, 'हर जीवन मायने रखता है, पीड़ित परिवार को मिले न्याय'

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तमिलनाडु में लॉकडाउन उल्लंघन के लिए हिरासत में लिए गए पिता-पुत्र की कथित पुलिस कस्टडी में मौत की घटना की आलोचना की है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में जयराज (63) और उनके बेटे बेनिक्स (31) को 19 जून को तय अवधि से ज्यादा समय तक उनकी मोबाइल की दुकान खोलने पर कथित तौर पर लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के लिए संथाकुलम पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था और पुलिस हिरासत में कथित तौर पर उनकी बुरी तरह से पिटाई की गई थी।

पिता-पुत्र को कोविलपट्टी सरकारी अस्पताल में 22 जून को भर्ती कराया गया था, बेटे की उसी रात मौत हो गई थी जबकि पिता ने 23 जून की सुबह दम तोड़ा था।

इस घटना को लेकर पूरे देश में रोष है और सोशल मीडिया में #JayarajandFenix हैशटैग के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की जा रही है।

अश्विन ने की तमिलनाडु में पिता-पुत्र की पुलिस हिरासत में मौत की घटना की आलोचना

इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए अश्विन ने लिखा, 'हर एक जीवन मायने रखता है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि क्रूरता के इस कार्य को न्याय के साथ रोकें, और मुझे यकीन नहीं है कि न्याय से परिवार को कोई सांत्वना मिलेगी।'

अश्विन ने आगे लिखा, 'उम्मीद है कि हम जीवन को केवल हैशटैग से अधिक महत्व देंगे, और ईमानदारी से उम्मीद करते हैं कि यह उन हैशटैग में से आखिरी हो जिनका हम कभी भी उपयोग कर सकते हैं।'

वहीं पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिखा कि ऐसे कई मामले होते है, जिनमें परिवारों को न्याय नहीं मिलता। इरफान ने लिखा, 'तूतीकोरिन में एक भयानक घटना घटी! दुर्भाग्य से, इस तरह के कई मामले पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। #JayarajandFenix के परिवार को न्याय मिले।'

स्टार ओपनर शिखर धवन ने भी इस निर्दयता की आलोचना करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग की। 

धवन ने लिखा, 'तमिलनाडु में जयराज एंड फेनिक्स पर हुई क्रूरता के बारे में सुनकर दहल गया हूं। हमें अपनी आवाज उठानी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि परिवार को न्याय मिले।'

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनतमिलनाडुशिखर धवनइरफान पठान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या