ईएसपीएन क्रिकइंफो ने वार्षिक अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स का जलवा कायम रहा। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने इस साल कुल 12 अवॉर्ड्स दिए, जिसमें तीन पर भारतीय क्रिकेटर्स स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और महिला टीम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने अपना कब्जा जमाया। सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने के मामले में भारत नंबर वन पर रहा।
कुलदीप बने डेब्यूटेंट ऑफ द ईयर
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलदीप यादव ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 6 वनडे मैचों में 17 विकेट लिए। कुलदीप ने दो मैचों में 4-4 विकेट और दो मैचों में 3-3 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने साल 2017 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कुल 43 विकेट लिए थे। इसके लिए उन्हें 'डेब्यूटेंट ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया गया।
चहल को टी20 बॉलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर
युजवेंद्र चहल ने 6 वनडे मैचों में 16 विकेट लिए। चहल ने दूसरे वनडे में 5 और तीसरे वनडे में 4 विकेट लिए थे। इसके अलावा चहल ने श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 मैचों में 8 विकेट लिए थे। वहीं चहल ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे। इसके लिए उन्हें 'टी20 बॉलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया गया।
![]()
हरमनप्रीत को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन का अवॉर्ड
भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की शानदार पारी खेलकर सबकों चौंका दिया था। हरमनप्रीत की उस पारी के लिए उन्हें वर्ष 2017 में 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन' का अवॉर्ड दिया गया।
हेथेर नाइट को कैप्टन ऑफ द ईयर
यह दूसरा मौका था जब ईएसपीएन क्रिकइंफो ने महिला क्रिकेटर्स को सम्मानित किया। पिछले साल इंग्लैंड महिला टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली टीम की कप्तान हेथेर नाइट कैप्टन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। यह पहला मौका था जब किसी महिला खिलाड़ी को यह अवॉर्ड मिला हो। महिला विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ 46 रन देकर 6 विकेट लेने वाली एन्या सुरुबसोले को विमेन्स बॉलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया।
टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए इनको अवॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को टेस्ट बैटिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट गेंदबाज नाथन लियोन को टेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर का खिताब मिला। एविन लुईस को टी-20 बैटिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया।
![]()
वनडे में शानदार प्रदर्शन के लिए इनको अवॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेटर फखर जमान को वनडे बैटिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर का खिताब मिला, जबकि मोहम्मद आमिर को वनडे का बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
18 सदस्यीय टीम ने चुना विनर
अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को 18 सदस्यीय टीम ने चुना था। इस टीम में इयान चैपल, रमीज राजा, कर्टनी वॉल्स, मार्क बुचर, डेरेल कुलीनन, रसेल ऑर्नाल्ड और पूर्व अंपायर साइमन टफेल शामिल थे।