मोर्गन ने 14 गेंदों में ठोकी हाफ सेंचुरी, केरल किंग्स ने जीता पहला टी10 खिताब

अयॉन मोर्गन की 21 गेंदों में 63 रन की तूफानी पारी की बदौलत केरल किंग्स ने पहले टी10 लीग का खिताब जीत लिया है

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 18, 2017 12:14 IST

Open in App
ठळक मुद्देमोर्गन ने खेली 21 गेंदों में 63 रन की तूफानी पारीकेरल किंग्स ने 8 ओवर में हासिल किया 121 का लक्ष्य

कप्तान अयॉन मोर्गन की धुआंधार पारी की बदौलत केरल किंग्स ने रविवार को शारजाह में पंजाबी लेजेंड्स को 8 विकेट से मात देते हुए पहले टी10 लीग का खिताब जीत लिया। फाइनल में  मोर्गन ने महज 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ते हुए टी10 लीग की सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ी और केरल को रोमांचक जीत दिलाई। 

पंजाबी लेजेंडेस ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट पर 120 रन बनाए। पंजाबी लेजेंड्स के लिए ल्यूक रॉन्ची ने 34 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 और शोएब मलिक ने 14 गेंदों में 26 रन की तेज पारी खेली।

10 ओवर में 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की शुरुआत खराब रही और पहली ही गेंद पर ओपनर वॉल्टन आउट हो गए। लेकिन इसके बाद मोर्गन ने पॉल स्टर्लिंग के साथ मिलकर आतिशी पारी खेली और अपनी टीम केरल किंग्स को चैंपियन बना दिया। मोर्गन ने महज 14 गेंदों में इस लीग की सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ी। 

मोर्गन ने सिर्फ 21 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 63 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस आतिशी पारी में मोर्गन ने 113 मीटर लंबा छक्का जड़ा। मोर्गन के अलावा पॉल स्टर्लिंग 23 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौंकों की मदद से 52 रन की नाबाद पारी खेली।

इन दोनों की तूफानी पारियों की बदौलत केरल किंग्स ने जीत का लक्ष्य महज 8 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्टर्लिंग 52 रन की आतिशी पारी खेलकर नाबाद रहे।

टॅग्स :टी20 लीगकेरल किंग्सपंजाबी लेजेंड्सअयॉन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या