इयोन मोर्गन का खुलासा, कैसे इंग्लैंड ने आईपीएल का इस्तेमाल वर्ल्ड कप 2019 की तैयारियों के लिए किया और कामयाब रहा

Eoin Morgan, IPL: कप्तान इयोन मोर्गन ने खुलासा किया है कि इंग्लैंड की टीम ने आईपीएल 2019 का इस्तेमाल अपनी वर्ल्ड कप तैयारियों के लिए किया था और ये योजना सफल रही

By भाषा | Updated: July 30, 2020 14:26 IST2020-07-30T14:26:07+5:302020-07-30T14:26:07+5:30

Eoin Morgan reveals how England used IPL for their 2019 world cup preparation | इयोन मोर्गन का खुलासा, कैसे इंग्लैंड ने आईपीएल का इस्तेमाल वर्ल्ड कप 2019 की तैयारियों के लिए किया और कामयाब रहा

इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड का खिताब जीता था (ICC)

Highlightsइयोन मोर्गन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए खेली थी आईपीएल अगर आप आईपीएल में खेलते हैं तो वहां अलग तरह का दबाव और अलग तरह की उम्मीदें होती हैं: मोर्गन

चेन्नई: इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने खुलासा किया है कि टीम के उनके साथियों का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 में खेलना सोची समझी योजना का हिस्सा था और इसने उनकी टीम की विश्व कप में पहली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई।

मोर्गन ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष एंड्रयू स्ट्रॉस से यह फैसला करने की गुजारिश की थी क्योंकि उनका मानना था कि वैश्विक प्रतियोगिता में होने वाले दबाव की बराबरी सिर्फ आईपीएल में की जा सकती है।

इयोन मोर्गन ने कहा, आईपीएल में खेलना इंग्लैंड टीम की योजना का हिस्सा था

मोर्गन ने ‘क्रिकबज इन कंवर्सेशन’ पर हर्षा भोगले को कहा, ‘‘आईपीएल में खेलना स्ट्रॉस की योजना का हिस्सा था। मैंने उनसे यह फैसला करने का आग्रह किया था क्योंकि अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय श्रृंखला में चैंपियन्स ट्रॉफी या विश्व कप के दबाव को दोहराना मुश्किल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे से पूछा कि इसमें अलग क्या है। एक तो आप विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेलते हो तो आप से काफी अपेक्षाएं होती हैं। अगर आप आईपीएल में खेलते हैं तो वहां अलग तरह का दबाव और अलग तरह की उम्मीदें होती हैं। कभी कभी आप इससे बच नहीं सकते और आपको इससे निपटने का तरीका ढूंढना होता है।’’

इंग्लैंड ने पिछले साल घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था। मोर्गन ने कहा कि आईपीएल खिलाड़ियों को उनकी सहज स्थिति से बाहर निकलकर प्रदर्शन करने में मदद करता है। 

Open in app