इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का बयान, 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए बिना पहले टेस्ट में भारत को हराना रोचक'

Joe Root: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि बिना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए पहले टेस्ट में भारत को हराना रोचक था

By भाषा | Updated: August 9, 2018 11:25 IST2018-08-09T11:25:56+5:302018-08-09T11:25:56+5:30

England Won First Test despite being not at our best, says Captain Joe Root | इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का बयान, 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए बिना पहले टेस्ट में भारत को हराना रोचक'

जो रूट और विराट कोहली

लंदन, 09 अगस्त: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि पहले टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद जीत करने से भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले उनकी टीम का मनोबल बढ़ा है। 

रूट ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा, 'इससे (बर्मिंघम की जीत से) हमारा काफी मनोबल बढ़ा है। पिछले सप्ताह की सबसे रोचक बात यह रही कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया, कुछ क्षेत्र हैं जिनमें हम सुधार कर सकते हैं, लेकिन हमने दबाव में जीत हासिल करने का तरीका निकाला और मैच को अपने पक्ष में मोड़ा।' 

मेजबान इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह एजबेस्टन में भारत को 31 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज  में 1-0 से बढ़त बनायी। उन्होंने कहा, 'इससे हमारी टीम के जज्बे का पता चलता है। हाल में कुछ विपरीत परिणाम हासिल करने के बाद इस तरह की जीत दर्ज करना हमारे लिए अच्छा संकेत है।'

रूट ने कहा, 'अगर हम कुछ क्षेत्रों में छोटे-छोटे सुधार कर सकते हैं और पिछले सप्ताह हमने जहां अच्छा प्रदर्शन किया उसमें इसे जोड़ सकते हैं तो हम पिछले सप्ताह की तुलना में सुधार देखेंगे।' 

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स पर पिछले नौ टेस्ट मैचों में से केवल तीन में जीत दर्ज की है। रूट ने कहा, 'जब भी यहां खेलने के लिए उतरते हैं तो पिच भिन्न हो सकती है। गर्मियों के शुरू में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसमें काफी स्पिन थी जबकि भारत के खिलाफ (2014) में दूसरी पारी में विकेट ने स्पिनरों को मदद पहुंचाई थी। यह बड़ा कारक हो सकता है।'

उन्होंने कहा, 'हमें गुरुवार तक इंतजार करना होगा कि विकेट तब कैसे दिखता है लेकिन पिछले दो अवसरों पर जिसने भी पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया उसने मैच पर पकड़ मजबूत बनायी इसलिए हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी।' 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app