दूसरा वनडे: 113 रन पर लुढ़की भारतीय महिला टीम, इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया

India Womens team: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 9, 2018 16:30 IST2018-04-09T16:30:18+5:302018-04-09T16:30:18+5:30

England Womens team beat India Womens team by 8 wickets in 2nd ODI to level series 1-1 | दूसरा वनडे: 113 रन पर लुढ़की भारतीय महिला टीम, इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया

स्मृति मंधाना

नई दिल्ली, 9 अप्रैल। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में  इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। 

भारतीय टीम इंग्लैंड की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे ताश के पत्तो की तरह बिखर गई और महज 37.2 ओवरों में 113 रन पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड ने जीत का लक्ष्य महज 29 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम इंग्लैंड के स्पिनरों युवा सोफी एक्लेस्टोन (14/4) और डेनिली हेजल (32/4) के आगे बेबस नजर आई और महज 113 रन पर लुढ़क गई। 

भारत के लिए सबसे अधिक 42 रन स्मृति मंधाना ने बनाए जबकि दीप्ति शर्मा ने 26 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए देविका वैद्य (11) और मंधाना ने 31 रन जोड़े लेकिन। लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही भारतीय बैटिंग ढह गई। कप्तान मिताली राज (4), हरमनप्रीत कौर (3) और वेदा कृष्णमूर्ति (9) जैसी बल्लेबाज नाकाम रहीं।

जीत के लिए मिले 114 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड के लिए डेनिल वाइट (47) और टैमी ब्यूमोंट (39) ने पहले विकेट के लिए 73 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए जीत आसान बना दी। 

Open in app